जिला स्तरीय प्री आरडीसी में 5 स्वयंसेवकों का चयन..जिला महासमुंद रासेयो प्री आरडीसी चयन में चयनित 5 स्वयंसेवक विश्वविद्यालय स्तर में करेंगे महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व

जिला स्तरीय प्री आरडीसी में 5 स्वयंसेवकों का चयन..जिला महासमुंद रासेयो प्री आरडीसी चयन में चयनित 5 स्वयंसेवक विश्वविद्यालय स्तर में करेंगे महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व

September 16, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 16 सितंबर 2023/ भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के आदेशानुसार गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जिला महासमुंद में जिला स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन एवं डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो महासमुंद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । सम्मानित मंच का पुष्पगुच्छ और एनएसएस बैच से स्वागत किया गया ।

स्वागत उद्बोधन में डॉ. मालती तिवारी ने इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आरडीसी में चयन होना बहुत ही गर्व की बात होती है । जिसमे आप अपने स्वयं का नाम रोशन करने का अवसर प्राप्त होता है एवं एनएसएस से दिल से जुड़ने के लिए कहा गया । प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल द्वारा सभी चयनित स्वयंसेवकों को अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए आगे के चयन स्तर में अपना श्रेष्ठ देने को कहा गया।

इस जिला स्तरीय परेड चयन में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, श्याम बालाजी बीएड महाविद्यालय महासमुंद, इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन महासमुंद, शांत्रीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद, डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा, स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के कुल 08 कार्यक्रम अधिकारी एवं 24 स्वयंसेवकों की सहभागिता रही ।

चयन समिति चयन समिति में डॉ. अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य एवं अध्यक्ष, सदस्य प्रदीप कन्हेर एन सी सी अधिकारी, अजय कुमार राजा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. सरस्वती वर्मा एवं श्रीमती गायत्री चंद्राकर सांस्कृतिक विशेषज्ञ, कपिल पेंदरिया द्वारा स्वयंसेवकों का चयन किया गया।

जिला स्तरीय परेड चयन में 5 स्वयंसेवको का चयन किया गया जिसमे उर्मिला साहू बी ए द्वितीय वर्ष शासकीय् महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, रीनू कुम्हार बी एस सी अंतिम वर्ष शासकीय खेमराज लक्ष्मी चंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा, हर्षलता ठाकुर बी काम अंतिम वर्ष शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुन्द, चित्राणी तावेरकर बी एड द्वितीय वर्ष श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद , राजेश्वरी बारीक़ बी ए अंतिम वर्ष स्व राजा वीरेंद्र बहादुर शासकीय महाविद्यालय सरायपाली का चयन किया गया ।

प्रतीक्षा सूची में माधुरी जलक्षत्री बीए अंतिम वर्ष शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद एवं ज्ञानदेवी बूडेक बीएससी अंतिम वर्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा रही सभी चयनित स्वयंसेवकों को सम्मानित मंच के हाथो मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । सभी चयनित स्वयंसेवक 23 सितंबर 2023 को विश्वविद्यालय स्तर पर चयन प्रकिया में महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस चयन शिविर में कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा, डॉ. सरस्वती वर्मा,श्रीमती राजेश्वरी सोनी, गजानंद बुडेक, निर्मल बंजार, चुम्मन लाल निषाद, श्रीमती श्रीमती कमला दीवान, श्रीमती प्राची गुप्ता, श्रीमती गायत्री चंद्राकर सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, गोपी सिन्हा, रोशनी राजपूत, विधि सोनी, मनोज देवांगन उपस्थित रहे । अजय कुमार राजा द्वारा समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू द्वारा किया गया ।