अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में हुई संगोष्ठी –“गहरी समझ की विधा है डॉकुमेन्ट्री फिल्म” रायपुर। अग्रसेन महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग
September 9, 2023 द्वारा आयोजित संगोष्टी में प्रमुख वक्ता के रूप में राजधानी के सुपरिचित डॉकुमेन्ट्री फिल्म-मेकर देवेन्द्र शुक्ला ने कहा कि वर्तमान समय में किसी भी विषय पर इस तरह की फिल्म बनाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. इसके लिए विषय की गहरी समझ और अंतर-दृष्टि होना आवश्यक है.
गौरतलब है कि देवेन्द्र शुक्ला विगत 23 वर्षों से मीडिया में कार्य कर रहे हैं और उन्हें ख़ास तौर पर डॉकुमेन्ट्री फिल्म बनाने के लिए प्रभाष जोशी मीडिया फेलोशिप और एनएफडीसी द्वारा आयोजित भारत स्वच्छता अभियान फिल्म प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार मिल चुका है. इस क्षेत्र में अपने लम्बे अनुभव को साझा करते हुए देवेन्द्र शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विरासत के क्षेत्र में अभी भी बहुत सी अच्छी फ़िल्में बनाई जा सकती हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से अपने स्थानीय विषय को जानने और पढने का आग्रह करते हुए कहा कि जब तक विषय को गहराई से समझना नहीं होता, तब तक फिल्म निर्माण सफल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि इसके लिए लक्षित दर्शक को जानना भी बहुत आवश्यक होता है. इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए. कार्यक्रम के दौरान देवेन्द्र शुक्ला द्वारा वन अधिकार के विषयपर बनाए गए वृत्त-चित्र “चार गाँव की कहानी” का पर अदर्शन भी किया गया.
कार्यक्रम के दौरान देवेन्द्र शुक्ला द्वारा वन अधिकार के विषयपर बनाए गए वृत्त-चित्र “चार गाँव की कहानी” का पर अदर्शन भी किया गया.
इससे पहले स्वागत उद्बोधन में महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष तथा महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. वी.के. अग्रवाल ने कहा कि समाज में मीडिया की भूमिका हमेशा से ही महत्वपूर्ण रही है. इसमें समाज की समस्याओं को उठाने और उसका समाधान खोजने की विशेष क्षमता है. महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव एवं महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित अग्रवाल ने आमंत्रित वक्ता को उनके सारगर्भित विचारों के लिए साधुवाद दिया और सुझाव दिया कि भविष्य में इस विषय पर बड़ा आयोजन भी किया जाना चाहिए. प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने कहा कि समय के साथ मीडिया का विस्तार होता जा रहा है. इसमें वृत्त-चित्र निर्माण भी एक महत्वपूर्ण विधा है.
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए पत्रकारिता संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ अदिति नामदेव गुप्ता ने कहा कि समय के साथ मीडिया में नई चुनौतियाँ आती जा रही है. लेकिन जो व्यक्ति अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित रहे, उसके लिए रास्ते भी बनते चले जाते हैं. इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से आमंत्रित वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. विभाष कुमार झा तथा संयोजन प्रो. हेमंत सहगल ने किया. इसमें विभाग के तकनीकी सहयोगी शैलेन्द्र कुमार सहित पत्रकारिता विभाग के समस्त विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई.