महासमुंद जिले के ग्राम जामली के किसान कि बेटी का CISF में चयन… गांव , समाज सहित खल्लारी थाना के पुरे स्टाप ने दिया शुभकामनाएं….
September 9, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
खल्लारी 09 सितंबर 2023/ महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम जामली के किसान टेकराम ठाकुर एवं माता टुकेश्वरी ठाकुर के सुपुत्री कु. फलेश्वरी ठाकुर अपनी मेहनत एवं पढ़ाई कि लगन पर अपने माता-पिता का नाम रौशन करते हुए किसान कि बेटी सीआईएसएफ जीडी (CISF GD) Central Industrial Security Force General Dupty में चयनित हुए हैं।
उन्होंने अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन किया। कु. फलेश्वरी ठाकुर का 15 अक्टूबर को तमिलनाडु केन्द्र में पद भार ग्रहण करेंगे।
कु.फलेश्वरी ठाकुर चरित्र प्रमाण के लिए थाना खल्लारी पहुंचे तभी थाना प्रभारी एवं पुरे स्टाप ने इस सफलता कि बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
कु. फलेश्वरी ठाकुर के पिता टेकराम ठाकुर ने कहा कि मेरी बेटी ने हम सबका नाम रौशन कर दिया है यह उपलब्धि पर टेकराम ठाकुर ने सभी का धन्यवाद किया।
कु. फलेश्वरी ठाकुर ने बताया कि शुरू से उन्हें पढ़ाई में रुचि थी, जब उनके माता-पिता खेत में काम करते थे तो तब हि उन्होंने ठान लिया था कि मुझे अपनी माता- पिता के साथ -साथ गांव एवं समाज का नाम रौशन करनी है, इसलिए खुब मेहनत कि, फलेश्वरी ठाकुर ने अपनी उपलब्धियां पर माता पिता,शिक्षकों एवं गांव समाज के लोगों का सहयोग और आशीर्वाद स्वरूप कहा। बधाई देने में गांव के सदस्य मेहतर ठाकुर , सुंदर ध्रुव, पुना राम ठाकुर सहित गांव एवं समाज के लोगों ने शुभकामनाएं दी।