बागबाहरा विकासखण्ड के कमरौद स्कूल में बच्चों ने केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस…गुरूजनों ने दिया आशिर्वाद…

बागबाहरा विकासखण्ड के कमरौद स्कूल में बच्चों ने केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस…गुरूजनों ने दिया आशिर्वाद…

September 5, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

बागबाहरा 05 सितंबर 2023/ आज पुरे देश में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कहते हैं कि गुरू नहीं तो कुछ भी नहीं आज गुरु के बगैर सब निर्थक है इसलिए गुरू होना अतिआवश्यक है।

आज इसी तारतम्य में बागबाहरा विकासखण्ड के शासकीय नवीन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला ,शासकीय प्राथमिक कन्या शाला एवं शासकीय बालक प्राथमिक शाला कमरौद के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का आरंभ गुरूजनों ने मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र के पूजन- अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ । गुरूजनों बच्चों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन कि जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आखिर 05 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस उस पर सभी विद्यार्थियों को अवगत कराएं।

उक्त कार्यक्रम के तहत बच्चों ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ ,श्रीफल, व पेन भेंट देकर सम्मानित किया। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर बच्चों द्वारा गुरु की महत्ता पर गीत ,कविता व भाषण की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई। शिक्षकों द्वारा उद्बोधन एवं आशीर्वचन स्वरूप बच्चों को शिक्षक दिवस की महत्ता को बताया गया साथ ही शिक्षकों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर सच्चे और अच्छे नागरिक बनकर देश सेवा की बात कही गई।

शिक्षक के रूप में सभी स्कूलों से खिलेश्वर साहू, चमन लाल साहू, कीर्तन पटेल एवं शिक्षक चन्द्रशेखर चंद्राकर, राधेश्याम बगर्ति, सत्यभूषण नशीने ,कमलनारायण साहू, वंदना वर्मा, भारत लाल साहू, खोमन लाल साहू उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम का संचालन शासकीय नवीन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला, कमरौद की शाला नायिका दुर्गा विश्वकर्मा द्वारा किया गया।