छत्तीसगढ़ मे पूर्ण शराबबंदी की मांग को जन- जन की आवाज बनने से कोई रोक नही सकता- नवीन पटेल

छत्तीसगढ़ मे पूर्ण शराबबंदी की मांग को जन- जन की आवाज बनने से कोई रोक नही सकता- नवीन पटेल

September 2, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
कोमाखान 02 सितंबर 2023/
समाज सेवक नवीन पटेल ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा है, कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में जब आप कांग्रेस के तात्कालिक प्रदेश अध्यक्ष थे, तब आपके पार्टी ने जन घोषणा पत्र तैयार किये थे, जिसमें छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करने का प्रमुख वायदा किया गया था।

प्रदेश में शराबबंदी का वायदा कांग्रेस की बंपर जीत में एक प्रमुख कारण था। प्रदेश की सत्ता में आते ही कांग्रेस पूर्ण शराबबंदी करने के अपने वादे से मुकर गई । जब भी जनता ने शराब बंदी करने के वायदे को याद दिलाई, हमेशा दूर भागते एवं बचते नजर आए हैं। शराबबंदी को लेकर शासन ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई। शराब व नशे के कारण ही हत्या, लूट ,चोरी, डकैती, रेप छेड़छाड़ जैसे जघन्य अपराध को हमेशा ही बढ़ावा मिला है।

पटेल ने कहा कि शराब से प्रतिदिन अनेक लोग मौत के आगोश में समा रहे हैं। सड़क दुर्घटना के अधिकांश मामले शराब के कारण ही घटित होते हैं ।शराब की सर्व सुलभता के चलते 13 -14 के किशोरवय भी नशे के आदी हो रहे हैं ।नशे से सेहत व शारीरिक नुकसान के कारण समाज अल्पायु हो रहे हैं ।कई घर परिवार तबाह हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बेमचा महासमुंद की हृदयविदारक दुर्घटना को कौन भूल सकता है ,जब शराबी पति से तंग आकर एक महिला ने अपने पांच पुत्रियों के साथ सामुहिक आत्महत्या किए थे। शराब व नशे के कारण छत्तीसगढ़ बर्बाद हो रहा है। शराब एक सामाजिक बुराई है जो एक शराबी के साथ अन्य दुर्व्यसन खुद ब खुद आ जाती है। शराब व नशे के दुर्व्यसन के कारण लोग गरीबी से तंगहाल जीवन जीने मजबूर हैं।

पटेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की सुख ,शांति समृद्धि व बेहतरी के लिए प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करना अति आवश्यक है। आपके शासन के 5 साल बीतने को हैं, और प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी अभी तक पूर्ण नहीं कर पाए बल्कि उल्टे मदिरा की और अधिक दुकानें खुल गई ।शासन ने मदिरा की सुविधा व सर्वसुलभ कराकर नशे को प्रोत्साहित ही किए हैं।

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी के वायदा खिलाफी से शासन के प्रति जन विश्वास कायम करने में आप पूर्णत असफल हुए हैं। आपके सरकार ने 3 करोड़ जनता को धोखा दिया है, विशेष कर महिलाएं, सर्व जाति वर्ग ,सामाजिक व धार्मिक संस्थान, स्वयंसेवी संगठन,जो छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की आशा में कांग्रेस को अपना समर्थन व मतदान किए थे ।सभी छला महसूस कर रहे हैं।

नवीन पटेल ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में इसके गंभीर परिणाम भुगतने हीं होंगे। यदि आप शराबबंदी के वायदे को पूर्ण किये बगैर चुनाव में गए तो सत्ता हाथ से जा सकती है। पूर्ण शराबबंदी की मांग को जन जन की आवाज बनने से कोई नहीं रोक सकता। छत्तीसगढ़ की जनता की सुख, शांति, समृद्धि वह बेहतरी के लिए पूर्ण शराबबंदी करने संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।