महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में “आत्मनिर्भर” भारत पर लघु व्यापार कार्यक्रम आयोजित..
September 1, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 01 सितंबर 2023/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ, रोजगार कैरियर मार्गदर्शन, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जी 20 के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के बीच रोजगार के अवसर के रूप में उद्यमिता एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने हेतु “आत्मनिर्भर” भारत के लिए उद्यमिता थीम पर लघु व्यापार Small Business कार्यक्रम आयोजित थी।
डॉ अनुसुइया अग्रवाल डी लिट् महाविद्यालय के प्राचार्य के मुख्य आतिथ्य में डॉ रीता पाण्डेय विभागाध्यक्ष इतिहास ,डॉ मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, डॉ दुर्गावती भारतीय विभागाध्यक्ष हिंदी, अजय कुमार राजा नोडल आत्मानंद महाविद्यालय,श्रीमती सीमा रानी प्रधान सहायक प्राध्यापक हिन्दी , श्रीमती राजेश्वरी सोनी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य की उपस्थिति में पूर्वा तिवारी द्वारा “लघु व्यापार “small business Talk”पर व्याख्यान दी गई। पूर्वा विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी राजस्थान में स्नातकोत्तर में अध्ययनरत हैं। स्वावलंबी भारत अभियान पर वक्तव्य देने निखिल तिवारी आमंत्रित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से किया गया।सरस्वती वंदना कु.भावना एम कॉम तीसरी सेम की छात्रा ने की। स्वागत भाषण डॉ नीलम अग्रवाल संयोजक नैक एवम् सह संयोजक महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ,सह संयोजक रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा दिया गया।।प्राचार्य डा अनुसुइया अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
उन्होंने कहा की छात्र अध्ययन के साथ अपने कैरियर पर भी ध्यान दें।उन्होंने small business Talk के आयोजन के लिए सभी प्रकोष्ठ को साधुवाद दिया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया की आप अपने शौक को पहचानिए,जिससे कभी तनाव नहीं होगा।पूर्वा तिवारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने शौक को कैरियर बनाते हैं तो हम सफल जरूर होते हैं। एक तरफ से हम अपनी पसंद का कार्य करते है और दूसरा हमे इनकम भी होता रहता है।अपने मन की अभिव्यक्ति हम कला के माध्यम से विविध प्रकार से कर सकते हैं।निखिल तिवारी ने युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया,जिससे हम आत्मनिर्भर हो सकते हैं।
उद्यमियता को बढ़ावा देने से कोई भी बेरोजगार नहीं होगा।स्वाभिमान का भाव जागेगा।
कार्यक्रम का संचालन सीमा रानी प्रधान ने किया,आभार व्यक्त अजय कुमार राजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।