संसदीय सचिव के प्रयास से विकास कार्यों के लिए मिली एक करोड़ 33 लाख की स्वीकृति… मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के गांवों में होंगे विकास कार्य….
August 29, 2023
संपादक मनोज गोस्वामी
महामसुंद 29 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास कार्य कराए जाएंगे। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 33 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है।
संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने बताया कि क्षेत्र के प्रवास के दौरान विधानसभा क्षेत्र के गांवों से सीसी रोड, सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्यों की ओर ग्रामीणों ने ध्यानाकर्षित कराया था। जिस पर 4.79 लाख की लागत से ग्राम बकमा में मुक्धिाम व प्रतीक्षालय शेड निर्माण, 2.60 लाख-2.60 लाख की लागत से भटगांव, पीढ़ी, पाटनदादर में सीसी रोड, 5.20 लाख-5.20 लाख की लागत से परसदा ब, पतेरापाली, खरोरा में सीसी रोड, 2.60 लाख-2.60 लाख की लागत से ग्राम लभराखुर्द में देवनारायण घर से चुड़ामणी के घर तक।
ग्राम बोरियाझर में बरगद पेड़ के पास से वामन घर तक सीसी रोड, ग्राम लखनपुर में वार्ड नं 6 संतराम घर से भागी ध्रुववंशी के घर तक सीसी रोड, 4.79 लाख की लागत से तेलीबांधा में मुक्तिधाम व प्रतीक्षालय शेड निर्माण, नांदगांव में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम बनसिवनी में 6.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम मानपुर में 5.20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम जोबा में 5.20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम बोरिद में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम गढ़सिवनी में 4.79 लाख की लागत से मुक्तिधाम व प्रतीक्षालय शेड निर्माण,
ग्राम नांदगांव में गौरा चौरा से ठाकुरराम गली में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड, ग्राम खडउपारा में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम टुरीडीह में 2.60 लाख की लागत से निर्मला घाट निर्माण, ग्राम नरतोरा में 5.20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम रामाडबरी में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम मालीडीह में 6.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम भोरिंग में वार्ड दस में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम बरबसपुर में 6.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम शेर में 6.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम कुकराडीह में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण,
ग्राम मुढैना में गौठान तक 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम रायकेरा के नयारापारा में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पचरी में पंचायत भवन के सामने 6.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम छिलपावन में 6.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम बरोंडा बाजार में सहकारी समिति कार्यालय के पास 6.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम अमोरा में रंगमंच से लेकर तालाब मार्ग में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति शामिल हैं।
सप्ताह में दो दिन जामली में हितग्राहियों को मिलेगा राशन सामान
ग्राम जामली के हितग्राहियों को अब साढ़े पांच किमी की दूरी तय कर राशन सामान के लिए ग्राम झालखम्हरिया नहीं जाना पड़ेगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर जामली में सप्ताह में दो दिन हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकान से राशन प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि ग्राम जामली के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर से राशन सामान के लिए हो रही दिक्कतों से अवगत कराया था। ग्रामीणों ने बताया था कि उन्हें राशन सामान के लिए करीब साढ़े पांच किमी दूर ग्राम झालखम्हरिया जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। बाद इसके अब आने वाले दिनों में सप्ताह में दो दिन ग्राम जामली के रिक्त सामाजिक भवन में उचित मूल्य दुकान के भंडारण व वितरण की अनुमति प्रदान की गई है। बहुप्रतिक्षित मांग पूरा होने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर का आभार जताया है।