शहरों की तर्ज पर ग्राम कोना में कराया जाएगा गार्डन का निर्माण संसदीय सचिव के प्रयास से मिली 35 लाख की स्वीकृति,

शहरों की तर्ज पर ग्राम कोना में कराया जाएगा गार्डन का निर्माण संसदीय सचिव के प्रयास से मिली 35 लाख की स्वीकृति,

August 29, 2023 0 By Central News Service


संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 29 अगस्त 2023/ शहर की तर्ज पर ग्राम कोना में गार्डन का निर्माण कराया जाएगा। गार्डन निर्माण के लिए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से 35 लाख की स्वीकृति मिली है।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने ग्राम कोना में 35 लाख की लागत से बनने वाले गार्डन सहित सीसी रोड व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
आज ग्राम कोना में गार्डन निर्माण, सीसी रोड निर्माण व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच विनोद कुमार चंद्राकर, चंद्रपाल चंद्राकर, सहायक संचालक उद्यानिकी आरएस वर्मा, सुनील शर्मा, अनुराग चंद्राकर, तोषण कन्नौजे मौजूद रहे।

पूजा अर्चना पश्चात संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने गार्डन निर्माण, सीसी रोड निर्माण व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने विकास कार्यों की सौगात मिलने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि यहां पौने पांच साल में करीब साढ़े पांच करोड़ रूपए के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां शहर की तर्ज पर गार्डन का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें विभिन्न आयोजनों की भी सुविधा रहेगी।

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के नेतृत्व में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई के साथ सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कराए जा रहे हैं। संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने ग्रामीणों व युवाओं की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सचिव जीवराखन बंजारे, प्यारेलाल ध्रुव, चूड़ामणि गुप्ता, चोवाराम साहू, रामेश्वर यदु, कांति बाई ध्रुव, रूखमणी ध्रुव, देवकुमारी चंद्रकार, विद्या बाई ध्रुव, सरिता ध्रुव, तुलस ध्रुव, समारू बढ़ाई, खोरबहरा पटेल, प्रेमिन साहू, नूनकरण साहू, नीतेश ध्रुव, दीपलाल, कुणाल ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

प्राथमिक स्कूल का किया निरीक्षण


संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने ग्राम कोना के शासकीय प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों के शिक्षा के स्तर की जानकारी ली। उन्होंने यहां बन रहे अतिरिक्त कक्ष का मुआयना करते हुए जल्द ही निर्माण कराए जाने के दिशा-निर्देश भी दिए।