महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन..

महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन..

August 28, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 28 अगस्त 2023/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में विवेकानंद सभागार में वाणिज्य संकाय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल डी.लिट. के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती पूजन, वंदन एवम स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सर्वप्रथम अजय कुमार राजा ,वाणिज्य संकाय अध्यक्ष के द्वारा प्रतिवेदन पठन किया गया तत्पश्चात प्राचार्य डॉ अनुसूइया अग्रवाल के द्वारा अपने उदबोधन में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहां की महाविद्यालय एक ऐसा स्थान है जहां विद्यार्थी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और स्वयं को अनुशासित करते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं आगे उन्होंने समय के महत्व को बताते हुए कहा कि अगर अभी से परीक्षा की तैयारी करते हैं तो निसंदेह उनके अच्छे अंक आएंगे जिससे वह अपने भविष्य में अपने परिवार और महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे ।

तत्पश्चात महासमुंद की पुलिस अधीक्षक सुश्री मंजूलता बाज ने अपने उदबोधन में बताया कि छात्र-छात्राओं के भविष्य में किस प्रकार अपना करियर प्रशासन व पुलिस में बना सकते हैं उन्हें अभी से किस प्रकार की तैयारी करनी चाहिए ताकि वह भविष्य में अच्छे पदों पर जाकर अपनी सेवाएं दे सके साथ ही उन्होंने सुरक्षा से संबंधित अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देकर करियर के लिए मार्गदर्शन दिया। तत्पश्चात विभागीय परिचय की शुरुआत की गई जिसमें सर्वप्रथम विज्ञान संकाय प्रमुख श्रीमती करुणा दुबे ने नई तकनीक का प्रयोग एवं वाणिज्य के साथ विज्ञान की महत्ता को बताया एवं भविष्य में उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी एवं कला संकाय प्रमुख डॉक्टर रीता पांडे ने पीएससी निशुल्क कोचिंग एवं धरोहर झरोखा के बारे में आवश्यक जानकारी दी ।

तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक डॉ मालती तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की को बताते हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीयन करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि छात्र-छात्राएं भविष्य में समाज के लिए अच्छे कार्य कर सके एवं इन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में हो रहे कार्यों में अपनी हिस्सेदारी देनी चाहिए एवं पूर्ण सहयोग करना चाहिए एवं महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्पीड़न समिति की जानकारी प्रदान किया ।

तत्पश्चात नेक प्रभारी डॉ नीलम अग्रवाल के द्वारा नेक एवं यूजीसी की जानकारी दी गई एवं विद्यार्थियों के समग्र विकास के बारे में बताया छात्र-छात्राओं को दी जनभागीदारी प्रभारी डॉ दुर्गावती भारती ने मातृभाषा, राजभाषा,राष्ट्रभाषा के बारे में बताया एवं जन भागीदारी के द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी दी।

तत्पश्चात कार्यालय प्रमुख मनोज शर्मा ने कार्यालय संबंधित आवश्यक जानकारी दी, तत्पश्चात क्रीड़ा एवं योग प्रभारी दिलीप कुमार लहरे ने क्रीडा के महत्व को बताया एवं प्रेरणात्मक कहानी के द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं वर्ष में होने वाले व वार्षिक क्रीड़ा उत्सव की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जिससे छात्र-छात्राएं बहुत उत्साही रहे।

IQAC प्रभारी मनीराम धीवर, हिंदी एवं करियर गाइडेंस श्रीमती सीमा रानी प्रधान, एनसीसी प्रभारी प्रदीप कन्हेर ग्रंथालय प्रमुख एस आर रात्रे, रेड क्रॉस /रेड रिबन प्रभारी जगदीश कुमार सत्यम अंग्रेजी के प्राध्यापक आशुतोष पुरी गोस्वामी सभी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।

अंत में श्रीमती मनीषा बेहरा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सभी को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सहयोग किया उन्हें शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजेश्वरी सोनी के द्वारा किया गया एवं अंत में प्राचार्य मैडम की अनुमति के द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई कार्यक्रम में मनबोध चौहान, श्रीमती परवीन करीम, योगेश साहू समस्त वाणिज्य विभाग बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं एवं एमकॉम प्रथम एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।