नरवा विकास योजना के तहत नहीं हुआ बरसाती नालों का उन्नयन – देवेंद्र चंद्राकर…योजना के नाम पर कांग्रेस सरकार ने किया करोड़ों का भ्रष्टाचार..
August 25, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 25 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ में नरवा विकास योजना का कहीं अता-पता नहीं है। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों के छोटे-छोटे बरसाती नालों का उन्नयन तथा चेकडेम बना कर पानी रोकना तथा उस पानी को खेतों की सिंचाई के लिये उपलब्ध कराना है। इसके अलावा नालों के जरिये बरसात का जो पानी बह जाता है, उसे रोक कर भूगर्भीय जल को रिचार्ज करना है। लेकिन पूरे प्रदेश सहित जिले में इस योजना के तहत अब तक बरसाती नालों का संरक्षण नहीं किया गया। भूपेश सरकार द्वारा योजना के नाम पर वाहवाही लूटने का काम किया गया।
उक्त बातें भाजपा सहकारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र चंद्राकर ने विज्ञप्ति में कही।
चंद्राकर जी ने आगे कहा कि आज महासमुंद जिले के गांवों में स्थित बरसाती नाले अवैध कब्जे के भेंट चढ़ गए हैं। पहले कुछ नालों में सालभर पानी रहता था। जिससे नालों से जुड़े खेतों को किसान सिंचाई के लिए उपयोग करते थे। आज कहीं नाले कब्जे हो गए हैं तो कहीं नाले को पाटकर खेत बना दिया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार का इस योजना पर कोई ध्यान नहीं है। केवल योजना बनाकर वाहवाही लूटने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है।
नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजनांतर्गत नरवा विकास के जरिये राज्य में भू-जल संरक्षण तथा संवर्धन सुनिश्चित करने सहित नदी-नालों को पुनर्जीवित करने का योजना बनाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। यदि इस दिशा में कार्य होता तो नरवा एवं जल स्त्रोतों को उपचारित करने, भूमिगत जल स्तर सुधार एवं मृदा क्षरण रोकने में यह योजना महती भूमिका निभा सकती थी। सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि से किसानों को खेती किसानी में अच्छा लाभ भी मिल सकता था।
भाजपा नेता देवेंद्र चंद्राकर ने कहा कि गरवा योजना के तहत गांवों में बनाए गए गाैठानों में ना ही गाय है और ना ही गोबर, घुरवा विकास योजना के तहत कहीं खाद निर्माण नहीं हो रहा। केवल सुखे गोबर गाैठानों से उठाकर किसानों को जबरदस्ती थमाया जा रहा है। 2 रु. किलो में गोबर खरीद कर 10 रूपए में खरीदने किसानों को विवश किया जा रहा है। गरवा योजना के तहत रोका छेका अभियान पूरी तरह फ्लाप साबित हुई है। आज मवेशी खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। इस योजना के नाम पर केवल कांग्रेसियों को लाभ पहुंचाने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है।
आपको बता दें कि भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के युवा नेता देवेंद्र चंद्राकर जी लगातार जनता कि आवाज उठा रहे हैं आज जो बेलसोंडा ओवरब्रिज कि सौगात मिली है उसमें चंद्राकर जी का विशेष सहयोग रहा हैं।