पीजी महाविद्यालय के कला संकाय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन….नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया…

पीजी महाविद्यालय के कला संकाय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन….नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया…

August 25, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 25 अगस्त 2023/ कल दिनांक 24 अगस्त को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में कला संकाय के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल (डी लिट्) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा सरस्वती माता के तैल चित्र में द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।

उन्होंने अपने उद्बोधन में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के हित हेतु समय समय पर अनेक कार्यक्रमों एवं क्रियाकलापों का संचालन किया जाता ,जो विद्यार्थी के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है. महाविद्यालय में विभिन्न समितियां एवं प्रकोष्ठो का गठन किया गया है जिसका लाभ विद्यार्थी ले सकते हैं।

संयोजक डॉ. मालती तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए ।

डॉ. नीलम अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि भविष्य निर्माण में महाविद्यालयीन ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण होता है अर्थात् अध्ययन लगन से करें और अच्छे अंक प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें।

डॉ. दुर्गावती भारतीय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए हिंदी विषय के बारे में बताया। ग्रंथालय प्रभारी एस आर रात्रे ने अपने उद्बोधन में ग्रंथालय संबंधित जानकारियां प्रदान की। कार्यालय प्रमुख मनोज शर्मा ने कार्यालय संबंधित सुविधाओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

क्रीडा प्रभारी दिलीप कुमार लहरे ने विद्यार्थियों को योग एवं खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. एनएसएस प्रभारी श्रीमती राजेश्वरी सोनी अपने उद्बोधन में बताया कि एनएसएस के माध्यम से वे समाज सेवा के माध्यम से समाज से जुड़ सकते हैं। श्रीमती सीमा रानी प्रधान कैरियर गाइडेंस व साहित्यिक सांस्कृतिक समिति प्रमुख के रूप में जानकारी प्रदान की।


इस कार्यक्रम में दिलीप बढाई, केशर बनपाल श्रीमती गायत्री चंद्राकर कु. मृणाली चंद्राकर, नरेश मिरी कु. शिवानी तावेरकर, कु. रंजीता पटेल एवं बीए प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन आशुतोष पुरी गोस्वामी एवं विजय मिर्चे व आभार प्रदर्शन डॉ. आर के अग्रवाल द्वारा किया गया।