“गोस्वामी परिवार” के द्वारा पवित्र सावन के सातवे सोमवार पुरुषोत्तम माह में पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक कार्यक्रम एवम महा भंडारे में आप सभी भक्तो को आमंत्रण

“गोस्वामी परिवार” के द्वारा पवित्र सावन के सातवे सोमवार पुरुषोत्तम माह में पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक कार्यक्रम एवम महा भंडारे में आप सभी भक्तो को आमंत्रण

August 20, 2023 0 By Central News Service

रायपुर, 19 अगस्त / सावन माह को शिवजी का महीना माना जाता है। इस दौरान पार्थिव लिंग बनाकर शिव पूजन करने का विशेष पुण्य मिलता है। शिव पुराण में पार्थिव शिवलिंग पूजा का महत्व बताया गया है। कलयुग में कूष्मांड ऋषि के पुत्र मंडप ने पार्थिव पूजन प्रारम्भ किया था। शिव महापुराण के अनुसार पार्थिव पूजन से धन, धान्य, आरोग्य और पुत्र प्राप्ति होती है। वहीं मानसिक और शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है।

ऐसा माना जाता है कि पार्थिव पूजन से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। शिवजी की अराधना के लिए पार्थिव पूजन सभी लोग कर सकते हैं, फिर चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला। यह सभी जानते हैं कि शिव कल्याणकारी हैं। जो पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुःखों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है।

महेश पूरी जी के द्वारा पुरुषोत्तम माह में भगवान आशुतोष शिव जी का रुद्राभिषेक किया जा रहा । धर्म के इस महान यज्ञ में पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाएगा । गोस्वामी परिवार महेश पूरी के इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम में सभी भक्तो के द्वारा भक्त भाव से पूजन संपन्न किया जायेगा।
सनातन धर्म के प्रति निष्ठापूर्वक विश्व कुटुंब की भावना से सभी भक्तो की खुशियाली की कामना से यह आयोजन किया जा रहा हैं।

अतःआप सभी भक्त शामिल होकर इस पुण्य कार्य के साक्षी बने ।