शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई…
August 19, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 19 अगस्त 2023/ बच्चों को कृमि के दुष्प्रभाव जैसे खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब होना आदि से बचाने के लिए 10 अगस्त से 17 अगस्त तक राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस अभियान का आयोजन किया गया।इसके अंतर्गत महाविद्यालय के 19 वर्ष तक के 75 छात्राओं को एल्बेंन्डाजोल की गोली खिलाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेतलाना नागल ने छात्रों को बताया कि
इस दिवस की शुरुआत एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 2015 में की गई जिसमें मिट्टी दूषित हाथों पानी आदि से फैलने वाले से आंतों के क्रमि के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है।
मंत्रालय द्वारा इस अवसर पर दी जाने वाली 400 मिलग्राम एल्बेंडाजोल टेबलेट साल में एक बार जरूर खानी चाहिए। गर्भवती माताओं एवं 10 साल से छोटे शिशु को यह दवाई नहीं दी जाती है साथ ही इसी प्रकार की लंबी दवाइयों वाले मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर ही यह दवाई खानी चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरस्वती वर्मा एवं स्वयंसेवक कुमारी दीपा साहू, कुमारी दामिनी साहू, रीना साहू, भुवनेश्वरी पटेल, कुमारी स्वाति आदि ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।