“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में रासेयो एवं रेडक्रास इकाई ने शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया…
August 17, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 17 अगस्त 2023/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेड क्रास इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम खरोरा स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें पूर्व सैनिक संघ महासमुंद के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर और भूत पूर्व सैनिक कनक राम निषाद, प्रदीप चंद्राकर, के एल सोनी एवं अरविंद साहू जी का सम्मान बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
इस अवसर पर शहीद स्मारक परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक के एल सोनी ने छात्राओं को बताया कि भारतीय सेना को दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना माना जाता है। जबकि सैनिकों की संख्या के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी सेना है। भारतीय सेना में करीब 14 लाख सक्रिय सैनिक हैं। जबकि करीब 9.5 लाख रिजर्व सैनिक हैं।भारतीय सेना में भौगोलिक आधार पर अलग-अलग रेजीमेंट होती हैं लेकिन यह 7 मुख्य कमांड्स में बंटी है। भारतीय सेना में अफसर रैंक लेफ्टिनेंट से शुरू होती है।
युवराज चंद्राकर ने छात्राओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि महिलाओं को इंडियन आर्मी फीमेल (Female) भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (दस्तावेज सत्यापन) इन सभी चरणों को पास करना होगा।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शीलभद्र कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वेतलाना नागल, गजपति पटेल,वरिष्ठ स्वयंसेवक कुमारी मुस्कान साहू, टिकेश्वरी निषाद, स्वाति शर्मा, भुनेश्वरी पटेल, दीपा साहू, हिना, दामिनी, श्रद्धा, हर्ष लता , झरना, खुशबू ,देवयानी ,पूर्णिमा दिव्या, भारती ,मनीषा, भूमिका, तनुश्री, पूजा, कीर्ति ,देविका ,मनीषा एवं अन्य छात्राएं उपस्थित रहे।