भेंट मुलाकात – ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे दंत चिकित्सालय, छत्तीसगढ़ी भाषा कि निकलेगी भर्ती, शिक्षकों कि जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया…. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भेंट मुलाकात – ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे दंत चिकित्सालय, छत्तीसगढ़ी भाषा कि निकलेगी भर्ती, शिक्षकों कि जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया…. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

July 23, 2023 0 By Central News Service

रायपुर, 23 जुलाई 2023/ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंडोर स्टेडियम में युवाओं से रूबरू हुए। उन्होंने मौके पर ही कई घोषणाएं की। भेंट मुलाकात का कार्यक्रम कविताएं से शुरू हुई , वही महासमुंद महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र रितिक पहाडिया ने अपने हाथों से बनाई पेंटिंग भेंट कि। मुख्यमंत्री ने स्नातक अभ्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा में वैकेंसी निकाली जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में फिजियोथेरेपिस्ट की नियमित भर्ती होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दन्त चिकित्सकों को 2 साल ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ किया जाएगा। आगे युवाओं से भेंट-मुलाकात में सीएम ने कहा कि पुरखों के सपनों को साकार करने के लिए हम छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है। छत्तीसगढ़ का नाम देश और दुनियाभर में होना चाहिए। 

डॉ. सुयश बघेल ने कहा कि आपने इतना सुंदर मौका हमें प्रदान किया। मैं डेंटल की पढ़ाई कर रहे युवाओं की ओर से सवाल पूछ रहा हूँ। आपने हमारा स्टायफण्ड बढ़ाकर एमबीबीएस की तरह किया है। शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में इंटर्न की भर्ती को लेकर कहा कि एमबीबीएस की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में 2 साल सेवा देने का मौका डेंटल स्टूडेंट को मिले। 

सीएम ने छात्रा समृद्धि शुक्ला की मांग पर कहा स्वास्थ्य केंद्रों में फिजियोथेरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति होगी। इंटर्नशिप कर रही छात्रा के लिए छात्रावास की व्यवस्था करने के लिए सहमति दी। पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया। 

अंजनी चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ी विषय में स्नातकोत्तर कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा के अध्यापक के लिए भर्ती  लिए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी।

धर्मेश नायक ने बताया कि उन्होंने टैटू आर्ट का कोर्स किया है। उन्होंने महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग की, ताकि टैटू कलाकारों को प्रोत्साहन मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा सुझाव है, निश्चित रूप से हम इस पर विचार करेंगे।

धमतरी के भुजेश कुमार ने मुख्यमंत्री जी से उनकी पढ़ाई में आई समस्या के बारे में पूछा। सीएम ने अपने पढ़ाई लिखाई के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि बचपन में अपने गांव में सडक़ें बिजली नाली की समस्या को देखता था और मुझे लगता था कि विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है।  मेरे मन में भी आया कि मैं  भी एक दिन विधायक बनूंगा।

मानेश कुमार सिन्हा ने 12 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग कि मुख्यमंत्री ने भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने का आश्वासन दिया। 2013 से छत्तीसगढ़ी में एमए हो रहा है, 1500 विद्यार्थी पढक़र निकल गए लेकिन रोजगार नहीं मिला है, वैकेंसी निकालें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि अगली वैकेंसी छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए का आश्वासन दिया।

धमतरी के कन्या महाविद्यालय की छात्रा सृष्टि दुबे ने कहा हमारा कॉलेज धमतरी का एकमात्र कन्या महाविद्यालय  है। सृष्टि ने कन्या महाविद्यालय में पीजी कोर्स शुरू करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने पीजी कोर्स शुरू करने की घोषणा की।