आवारा पशुओं से होने वाले आकास्मिक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने.. 40 आवारा पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाया गया…
July 20, 2023यातायात पुलिस महासमुंद के द्वारा महासमुंद शहर के विभिन्न चौंक चराहो, आम सड़को में बैठे 40 आवारा पशुओ के गले में चमकीला युक्त रेडियम पट्टी लगाया गया
संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 20 जुलाई 2023/ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में आज उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन व उनके यातायात की टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाकर महासमुन्द शहर, राष्ट्रीय राजमार्ग 353, 53 में रोड पर बैठे लगभग 40 अवारा मवेशियों के सिंग एवं गर्दन में चमकीला युक्त रिफलेक्टीव रेडियम टेप लगाया गया।
जिससे अधिकतर दुर्घटनाएं रात्रि के समय आम रोड एवं राष्ट्रीय रोड में होने वाले आकस्मिक दुर्घटना को रोका जा सके ।
यातायात उप अधीक्षक राजेश देवांगन ने बताया कि साथ ही नगर पालिका महासमुंद के सहयोग से एक साथ टीम बनाकर काउकेचर से आवारा पशुओं को रोड से हटाने की व्यवस्था भी की जा रही है। जिसे वाहन चालक अवारा मवेशियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त न हो। यह अभियान जिले में लगातार जारी रहेगा।