कांग्रेस नेता का दबंगई किसान को धमकाते हुए सोशल मीडिया में विडियो वायरल.. मैं जिला अध्यक्ष हूं… तुझे उठवा दूंगा…
June 24, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
बिलासपुर 24 जुन 2023/ जमीनी विवाद में युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम ने किसान को जान से मारने की धमकी दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि, मेरी जमीन पर खंभा लगाने कैसे आ गए, जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा, तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
मोपका निवासी पीड़ित किसान उमेंद्र राम साहू के मुताबिक, उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। किसान का कहना है, उसकी कृषि भूमि है। उस जमीन के मेड़ को काटकर शेरू असलम और उसके साथियों ने समतल करा दिया है। दो अलग-अलग खसरे की जमीन को अपना होने का दावा कर रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस से की है। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
किसान ने कलेक्टर से न्याय कि गुहार
किसान परिवार ने कलेक्टर से शिकायत कर न्याय कि गुहार कि है। उन्होंने कहा कि असलम जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी निवासी मध्य नगरी चौक के द्वारा मेरे जमीन पर अवैधानिक रूप का रूप से कब्जा क लिया है। मना करने पर जान से मारने की धमकी और गाली गलौज की है।
एक हि जमीन का दो खसरा नंबर
किसान ने कहा कि मैं उमेन्द्र राम साहू पिता अर्जुन निवासी मापका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग का निवासी है की मेरे नाम व अधिपत्य की भूमि कृषि भूमि ग्राम भोपका पहन के रानिम मोका तहसील व जिला बिलासपुर छ.ग. में खसरा नंबर 1857 रकबा 0:2100 से भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है, जिसे शेरू असलम नामक व्यक्ति द्वारा अपने साथियों से मिलकर मेरे कब्जे की भूमि के मेड को तोड़कर खसरा नंबर 1555 एवं 1356 खसरा नंबर की भूमि के साथ मेरे अधिपत्य की भूमि 1357 को मिला दिया है।
किसान ने कहा कि मेरे द्वारा विरोध किये जाने पर शेरू असलम नामक व्यक्ति जो कि अपने आप को काग्रेस का जिला अध्यक्ष बताता है के द्वारा खसरा नंबर 1555 एवं 1356 नंबर की भूमि को करा करना तथा 1357 नंबर की भूमि को भी कम किया हूं. मेरे द्वारा पूछे जाने पर खसरा नंबर 1357 नंबर को भूमि को किस व्यक्ति से खरीदे हो रजिस्ट्री का पेपर दिखाओं तक उसके द्वारा कहा जाता है।
किसान ने बताया कि उक्त भूमि तुम्हारा है इस संबंध में तुम अपना पेपर दिखाओ और कहता है कि मैं अपना पेपर नहीं दिखाउगा तुम्हें जो करना है, जहां जाना है जा सकते हो. मैं तो खतरा नंबर 1357 की भूमि पर भूमि कब्जा करुंगा, क्योंकि वह भी मेरा है, कंही भी जाओगे घूम फिर कर मेरे पास ही आओगे. मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। मैं कांग्रेस का जिला अध्यक्ष हूं. मेरी ऊपर तक पहुंच है. मेरे से ज्यादा लगोगे तो तुमको जान से मरवा दूंगा. तुझे उठवा दूंगा जैसे धमकी किसान एवं उनके परिवार को दिया गया है।