विधायक के शिकायत से नाराज़ कॉन्स्टेबल ने पूरे परिवार के साथ सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी…. राज्यपाल को पत्र लिखकर कि शिकायत…

विधायक के शिकायत से नाराज़ कॉन्स्टेबल ने पूरे परिवार के साथ सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी…. राज्यपाल को पत्र लिखकर कि शिकायत…

May 30, 2023 0 By Central News Service


संपादक मनोज गोस्वामी

बेमेतरा 30 मई 2023/ कहते है कि सत्ता में मंत्री और विधायक इतने चुर हो जातें हैं कि प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों को अपनी पैर कि जुती समझने लगते है, ऐसे ही एक घटना घटित हुई जिसमें एक कांस्टेबल ने अपने ट्रांसफर का जिम्मा विधायक को ठहराते हुए सामुहिक आत्मदाह कि चेतावनी दी है। दरअसल, कॉन्स्टेबल संदीप साहू का आरोप है कि उसके खिलाफ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने डीजीपी से शिकायत की थी। शिकायत के बाद उसका ट्रांसफर कर दिया गया। संदीप ने ये भी आरोप लगाया है कि विधायक की शिकायत के बाद बिना विभागीय जांच के उसका ट्रांसफर कर दिया गया जो गलत है। अब इस पूरे मामले को लेकर संदीप ने राज्यपाल के नाम पत्र लिखा है और अपने ट्रांसफर को गलत बताते हुए इसे रद्द कराने की मांग की है।

संदीप साहू ने राज्यपाल के नाम जो पत्र लिखा है उसमें बताया गया कि कुछ समय पहले बेमेतरा पुलिस के द्वारा जिले में चल रहे अवैध सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई से कई लोगों को शिकायत भी थी और इसी बात से नाराज लोगों ने कॉन्स्टेबल सहित अन्य पुलिस कर्मियों की शिकायत विधायक आनंद छाबड़ा से की।

विधायक ने भी डीजीपी को पत्र लिख एसआई धालसिंह साहू, अरविंद शर्मा ASI, अनुपम शर्मा प्रधान आरक्षक, संदीप साहू कॉन्स्टेबल, जितेंद्र वर्मा कॉन्स्टेबल, नागेश ठाकुर कॉन्स्टेबल, महेंद्र सोनवानी कॉन्स्टेबल के ट्रांसफर की अनुशंसा की थी।

जिसके बाद इन सभी पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया। बिना जांच के हुए ट्रांसफर से आक्रोशित आरक्षक संदीप साहू ने इसकी शिकायत डीजीपी से भी की थी। यहां पर कोई सुनवाई नहीं होने के बाद राज्यपाल के नाम एक पत्र लिखा है। साथ ही मांग की है कि ट्रांसफर 20 दिनों के अंदर रद्द नहीं हुआ तो पूरे परिवार के साथ वो आत्मदाह कर लेगा।

कांस्टेबल संदीप साहू का कहना है कि डीजीपी ने बिना कोई जांच किए विधायक कि अनुशंसा पर ट्रांसफर करना ग़लत है। यदि हमसे कोई ग़लती हुई है तो उसके ऊपर जांच बैठाना चाहिए था। एकाएक ट्रांसफर लेटर देकर संविधान के विपरित कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को पत्र लिखकर अपनी मनोस्थिति से अवगत करा रहा हूं।