टैकेनिकल सहायक हियरिंग ईम्पेयर्ड चिल्ड्रन पद के भर्ती नियम संशोधन की मांग

टैकेनिकल सहायक हियरिंग ईम्पेयर्ड चिल्ड्रन पद के भर्ती नियम संशोधन की मांग

May 29, 2023 0 By Central News Service

रायपुर,29 मई/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर की भर्तियों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की शासकीय मेडिकल कॉलेज के सर्टिफिकेट छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल पंजीयन को अपात्र किया जा रहा है

एक तरह से केंद्र के नियमों को थोपा जा रहा है तृतीय श्रेणी के भर्तियों में ऑडियोमेट्री तकनीशियन एवं टेक्निकल सहायक हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन पद पर पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में 1 वर्षीय पैरामेडिकल ऑडियोलॉजी तकनीशियन कोर्स संचालित किया जाता है

प्रशिक्षण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में दिया जाता है

उत्तीर्ण के पश्चात छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीयन किया जाता है 15 वर्षों से प्रत्येक जिलों में टेक्निकल सहायक एरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन पद विज्ञापन किया जाता है

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भर्ती नियम विपरीत होने के कारण यह पद प्रत्येक साल रिक्त होता है श्रवण बाधित दिव्यांगों बच्चों की समस्याओं को देखते हुए सेवा भर्ती नियम में सुधार की अत्यंत आवश्यकता है जिससे श्रवण बाधित बच्चों को लाभ मिल सके उनको समय पर सुनाई जांच स्पीच थेरेपी एयर मोल्डस सुनाई जांच मशीन रिपेयर संबंधित समस्या का निराकरण हो सके छत्तीसगढ़ में श्रवण बाधित दिव्यांगों की संख्या 30,000 से अधिक है वर्तमान 2030 की गणना के अनुसार जल्द सेवा भर्ती नियम सुधार कर छत्तीसगढ़ शासकीय मेडिकल कॉलेज ऑडियोलॉजी टेक्निशियन कोर्स को ऑडियोमेट्रिक सहायक एवं टेक्निकल सहायक ईयररिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन पद पर भर्ती में प्राथमिकता दें छत्तीसगढ़ में भर्ती हो रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को अपात्र किया जा रहा है