भूपेश सरकार ने देश में सबसे ज्यादा घोटाले का रचा कीर्तिमान- देवेंद्र…छग के युवा, महिला सहित हर वर्ग के साथ कांग्रेस ने किया धोखा…

भूपेश सरकार ने देश में सबसे ज्यादा घोटाले का रचा कीर्तिमान- देवेंद्र…छग के युवा, महिला सहित हर वर्ग के साथ कांग्रेस ने किया धोखा…

May 16, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 16 मई 2023/ भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक देवेंद्र चंद्राकर ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लबरा सरकार ने सत्ता की बागडोर सम्हाला है, तब से घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। सत्ता के साढ़े 4 सालों में रेत घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला, सीमेंट घोटाला, तबादला घोटाला, शराब घोटाला और अब पीएससी घोटाला। प्रदेश की ढ़ाई करोड़ जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने देश में सबसे ज्यादा घोटालों का नया कीर्तिमान रचा है।


छत्तीसगढ़ लोक सेवा अयोग की 2021 में हुए परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर देवेंद्र चंद्राकर ने कहा कि मेहनत व ईमानदारी से परीक्षा दिलाने वाले अभ्यर्थियों के साथ धोखा करते हुए साल 2021 के पीएससी परीक्षा परिणाम में इस बार टॉप 10 तक सारे अधिकारियों के परिजन शामिल कर दिया गया है। रिजल्ट आने के बाद से जो छात्र कड़ी मेहनत करके दिन रात एक कर पढ़ाई किए उन छात्रों में आक्रोश व नाराजगी व्याप्त है।

चंद्राकर ने कहा कि मेरिट लिस्ट में सातवें स्थान पर चेयरमैन के करीबी रिश्तेदार का चयन किया गया है, जो नियमों के खिलाफ है। नियम के अनुसार चेयरमैन का बेटा या बेटी पीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए पात्रता नहीं रखते। लेकिन, आयोग ने इसे छिपाते हुए रिजल्ट जारी किया, तथा उसका नाम सूची में नहीं लिखा गया।
देवेंद्र ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से पीएससी की परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आ रही है। रिजल्ट आने के बाद पता चलता है कि नेताओं और अफसरों के करीबी टॉप सूची में आ जाते हैं, जो चयन प्रक्रिया में संदेह को बताता है। प्रशासनिक अफसरों के चयन परीक्षा में इस प्रकार से लगातार गड़बड़ियां सामने आने से कठिन मेहनत कर तैयारी करने वाले छात्रों में आक्रोश है। कठिन परिश्रम और योग्यता के अनुसार परीक्षा दिलाने के बाद भी होनहार प्रतियोगियों को प्रमुख पदों से वंचित होना पड़ रहा है। वहीं, प्रमुख पदों पर पैसों की लेनदेन कर अयोग्य उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाता है।


देवेंद्र ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता-मंत्री अपने करीबी रिश्तेदारों व चहेते अफसरों को लाभ पहुंचाने छत्तीसगढ़ के युवाओं, बेरोजगारों सहित हर वर्ग के साथ छल कर रही है। इसका जवाब कांग्रेस को आगामी नवंबर में जनता जरूर देगी।