IPL क्रिकेट मैच पर आनलाईन सट्टा खेलाते 01 आरोपी गिरफ्तार….

IPL क्रिकेट मैच पर आनलाईन सट्टा खेलाते 01 आरोपी गिरफ्तार….

May 8, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 08 मई 2023/ सायबर सेल टीम एवं थाना महासमुन्द पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की महासमुंद एकता चौक के पास अपने घर में 1 व्यक्ति मोबाईल, टी.वी. के माध्यम से भारी मात्रा में ऑनलाईन आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच सट्टा में रूपयो का दाव लगाकर हार-जीत का जुआ खेला रहा है। उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द पुलिस की टीम द्वारा योजना बनाकर आरोपी के घर में दबिश दिया गया।

 जहाॅ एक व्यक्ति IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते मिला जिससे नाम पता पूछनेे पर अपना नाम (01) विरेन्द्र कुमार साहू पिता लोकनाथ साहू उम्र 34 वर्ष सा. ईसाई पारा एकता चौक वार्ड न0 10 महासमुन्द का निवासी होना बताया।जो घर में मोबाईल, टी.वी.के साथ मिला। घर में दिनांक 07.05.23 को राजस्थान व सनराईजर हैदराबाद के मध्य चल रहे क्रिकेट आई0पी0एल0 मैच में ऑनलाईन मोबाईल से, टी.वी. चालू कर क्रिकेट मैच देखकर मैच के टाॅस, बैटिंग, बाॅलिंग, ओवर, रनो आदि के आधार पर रूपयों का दाव लगाकर क्रिकेट आई0पी0एल0 मैच में हार-जीत का जुआ खेलना तथा खेलाना स्वीकार किया। 





 आरोपी को क्रिकेट आई.पी.एल. मैच में हार-जीत का जुआ खेलते खेलाते रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके कब्जे से एक नग डॉट पेन, दो नग सट्टा-पट्टी, 02 नग मोबाईल कीमती 12000 रूपयें, एल.जी कम्पनी का एल.इ.डी. टी.वी. कीमती करीबन 15,000 रूपयें, रिमोट, नगदी रकम 5,580 रूपयें जुमला कीमती 32,580 रूपयें मिला। आरोपी कोे क्रिकेट आई0पी0एल0 मैच खेलने व खिलाने पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6,7 के तहत गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर भेजा गया। 



यह सम्पूर्ण कार्यवाही धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के नेतृत्व में थाना प्रभारी महासमुंद अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन सउनि. प्रकाश नंद आर. कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, विजय जांगड़े, अजय जांगडे़, शौरभ तोमर, लालाराम कुर्रे एवं टीम द्वारा की गई।