छत्तीसगढ़ में राम रामायण की प्रासंगिकता सबसे अलग…. सुमनसंतोष

छत्तीसगढ़ में राम रामायण की प्रासंगिकता सबसे अलग…. सुमनसंतोष

March 7, 2021 0 By Central News Service

जीजामगांव– जिला पंचायत सभापति श्रीमती सुमनसंतोष साहु अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर, दर्रा, कठौली, सिवनीकला के मानस मंचों में उपस्थिति प्रदान कर प्रतिभागी मानस मंडलियों की सुमधुर प्रस्तुति सुनी तथा छत्तीसगढ़ में राम और रामायण को अद्वितीय महत्व का बताया। भारत ही नहीं विश्व में सबसे ज्यादा मानस पठन एवं आयोजन छत्तीसगढ़ में होता है तथा छत्तीसगढ़ में राम का स्थान जन्म से मृत्यु तक के प्रत्येक क्षण में समाहित है तथा लोक मंगल की भावना श्रीरामचरितमानस से ही संभव है। इस अवसर पर जनपद सभापति धरमपाल साहु, सरपंच त्रिलोचन साहु, कविता पुर्णेंद्र साहु, बहुर राम साहु, ईश्वर साहु, रेखा कल्याण यादव , पंच श्रीमती साधना, ग्वालिन, जनक राम, थालेंद्र, चंद्रभूषण, भानुराम, देवसागर, जय लाल साहु,आत्मा राम साहु उद्षोषक शिक्षक उपस्थित थे।