किसानों की समृद्धि और खुशहाली में पशुधन सहायक – राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
March 6, 20216 मार्च कोरबा – किसानों की समृद्धि और खुशहाली में पशुधन बहुत सहायक सिद्ध होते हैं। राज्य सरकार की अनेक किसान हितैषी नीतियों से छोटे और मझोले स्तर के किसानों के लिए पशुधन आय का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है। अब तो सरकार द्वारा की जा रही गोबर खरीदी योजना से एक तरफ किसानों को नगद राशि की प्राप्ति हो रही है तो दूसरी ओर खेती के काम के लिए उन्हें जैविक खाद सुगमता से उपलब्ध होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मेरा ऐसा मानना है कि विगत वर्ष से सरकार द्वारा गोबर खरीदी योजना आरंभ किए जाने के बाद ग्रामीणें में जागरूकता आई है, वे गोबर के महत्व को समझने लगे हैं और बड़े पैमाने पर साफ-सफाई भी सड़कों पर दिखाई देने लगी है। उक्त उद्गार प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जांजगीर-चांपा जिला अन्तर्गत सक्ती के नंदेली भंठा में आयोजित जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की नीतियां किसानों और समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर धरातल पर काम कर रही हैं और निश्चित रूप से सरकार की नीतियों का लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। ग्रामीणों और किसानों द्वारा पशुधन का पोषण एवं संरक्षण उनके अपने हित में है, पशुधन के जरिए उन्हें नियमित रूप से आय प्राप्त करने के अलावा परिवार की आवश्यकता के अनुरूप दूध, दही, मक्खन और घी की प्राप्ति भी होती है जो स्वास्थ्य की दृष्टि भी अति महत्वपूर्ण है।