एलपीजी सिलेंडर मूल्य वृद्धि वापस हो : माकपा

एलपीजी सिलेंडर मूल्य वृद्धि वापस हो : माकपा

March 1, 2023 0 By Central News Service

रायपुर,1 मार्च / मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी की कड़ी निंदा की है। जब सभी खाद्य और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं ऐसे समय यह वृद्धि आम लोगों पर और अधिक बोझ डालती है ।

इस वृद्धि से और अधिक लोग सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करना छोड़ देंगे क्योंकि वे इसे वहन नहीं कर सकते। उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 10 प्रतिशत से अधिक लोगों ने पिछले वर्ष के दौरान कोई रिफिल सिलेंडर नहीं लिया है। करीब 12 फीसदी ने सिर्फ एक रिफिल लिया। कुल 56.5 प्रतिशत ने 7+ सिलेंडरों के न्यूनतम आवश्यक वार्षिक औसत और प्रति वर्ष 12 सिलेंडरों की पात्रता के मुकाबले केवल 4 या उससे कम रिफिल लिए।

इस साल दूसरी बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। एक सिलेंडर 350.50 रुपये महंगा होगा। दिल्ली में अब यह 1769 रुपये के बजाय 2119.50 हो गया । इससे सभी प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की लागत में वृद्धि होना तय है, जिससे कीमतों में और वृद्धि होगी।

यह क्रूर बढ़ोतरी देश में बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई के बढ़ते स्तर की पृष्ठभूमि में आई है। माकपा की छत्तीसगढ़ राज्य समिति इन बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग करती है