नान घोटाला,पनामा,चिटफंड घोटाले की जांच की मांग को लेकर ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन
March 1, 2023रायपुर 1 मार्च 2023 शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने नान घोटाले पनामा पेपर चिटफंड कंपनी के घोटालों की जांच की मांग को लेकर टिकरापारा स्थित ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
घंटों तक ईडी कार्यालय के सामने बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासन के दौरान 36 हज़ार करोड़ के नान घोटाले 6 हज़ार करोड़ के चिटफंड घोटाले एवं पनामा पेपर के जरिए हुए घोटालों की जांच ईडी से कराए जाने की मांग करते रहे।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने ईडी के अधिकारियों पर एकपक्षीय कार्यवाही करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार के इशारों पर ईडी काँग्रेस के नेताओ को परेशान करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के नेताओं पर जांच के दौरान कुछ साक्ष्य पाया गया है तो उसे सार्वजनिक किया जाए। आधा दर्जन छापा मारने के बाद भी काँग्रेस के नेताओं से कुछ नहीं मिला। ईडी सिर्फ कांग्रेस की स्थिर सरकार को परेशान करने का कार्य कर रही है।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रमन सिंह के पास 2008 के समय 1.07 करोड़ की संपत्ति थी जो 2018 में बढ़कर 10.18 करोड़ की हो गई रमन सिंह ने ऐसा कौन सा व्यापार किया जिस से उसकी संपत्ति 10 गुना बढ़ गई उसकी जांच होनी चाहिए।
ईडी कार्यालय के सामने बजाया देश भक्ति गीत।
शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि ईडी के अधिकारियों को जगाने के लिए उनके कार्यालय के सामने देशभक्ति गीत बजाया गया ताकि एकपक्षीय कार्यवाही कर रही ईडी के अधिकारी जागे और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में हुए पनामा चिटफंड और नान घोटाले की जांच भी करें।
शहर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में चूड़ी लेकर प्रदर्शन किया और केंद्र की भाजपा सरकार एवं ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन के दौरान खनिज विभाग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन गिरीश दुबे एजाज ढेबर प्रमोद दुबे पंकज शर्मा शिव सिंह ठाकुर सन्नी अग्रवाल कन्हैया अग्रवाल उधो राम वर्मा श्रीकुमार मेंनन आकाश शर्मा सतनाम पनाग राकेश धोत्रे प्रशांत ठेंगड़ी नवीन चंद्राकर देव कुमार साहू दीपा बग्गा दिनेश ठाकुर जी श्रीनिवास बाकर अब्बास सचिन शर्मा मोहम्मद फहीम सुयश शर्मा शब्बीर खान कमलेश नाथवाणी जित्तू तांडी सागर वाकडे बाबा मसीह नवीन केसरवानी अस्सु खान दयासागर सोना मोहसिन खान इमरान खान मुन्ना सोनकर मनोज पाल राजेश यदु सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।