शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ के शिक्षकों और छात्रों के लिए फोल्डस्कोप कार्यशाला का आयोजन सफल..ग्राम एवं दूरस्थ ग्रामीण परिवेश से आ रहे नियमित छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ेगा.. कुलपति डॉ केशरी वर्मा..
February 28, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 28 फरवरी 2023/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में जैव प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं बायोटेक्नोलॉजी कंसोसिया इंडिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिले राजनांदगांव महासमुंद दंतेवाड़ा कांकेर बलरामपुर नारायणपुर छत्तीसगढ़ के शिक्षकों और छात्रों के लिए फोल्डस्कोप कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केसरी लाल वर्मा शामिल हुए। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि मचेवा ग्राम एवं दूरस्थ ग्रामीण परिवेश से आ रहे नियमित छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. केशव कांत साहू ने महाविद्यालय को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं आने वाले प्रशिक्षण शाला में महाविद्यालय की छात्राओं की भूमिका और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया बीसीआईएल के मैनेजर मनोज कुमार एवं उनके टीम बधाई दी कार्यक्रम में पधारें।
जिला कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि छात्राओं को अपने जीवन में उत्सव सपा एवं जिज्ञासु बनने के लिए प्रेरित किया तथा नवोन्मेषी कार्यों में जुड़ने की सलाह दी। बीसीआईएल मैनेजर विनोद कुमार ने अपने वक्तव्य में डॉक्टर मनु प्रकाश फोलड स्कोप के जनक भारत सरकार की पहल के प्रमुख उद्देश्य दिनाय जिसमें प्रमुख रुप से दूरस्थ अविकसित ग्रामीण परिवेश मैं मौजूद छात्र-छात्राओं तक विज्ञान के कम लागत इस्तेमाल में आसान आविष्कारों द्वारा बालिकाओं एवं युवाओं में विज्ञान के प्रचार प्रसार की इच्छा जताई।
उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सरस्वती वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. स्वेतलाना नागर ने प्रस्तुत किया। इस कार्यशाला के द्वितीय चरण में देशभर के प्रसिद्ध संस्थानों से पधारे 10 ट्रेनर्स विनोद कुमार, बीसीआईए सुश्री शर्ली चार्ल्स, बीसीआईएल
डॉ अरोकियासामी अरुलांदु, इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी, नई दिल्ली सुश्री अक्षता नायक, सिटीजन साइंस फेलो, अर्थवॉच इंडिया, सुश्री सुजाता अधाना, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, ,सुश्री सोनाली कदम, मो. पंडियाराजन,, ईडन साइंस क्लब, मदुरै, डॉ. नागार्जुन विजय, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान , (आईआईएसईआर), भोपाल, डॉ. अरुण देव शर्मा लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर. ने महासमुंद के विभिन्न शासकीय स्कूलों से पधारे चार सौ छात्राओं को निशुल्क फोल्डस्कोप उपयोग करने की जानकारी साझा की इसके अलावा आकांक्षी जिलों से पधारे 40 टीचरों को विशेष किट प्रदान की गई।
जिसका प्रमुख उद्देश्य अपने जिले और स्थानों पर जाकर विज्ञान के प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान करना था। इस कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागी टीचरों को जैव प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शीलभद्र कुमार ने आयोजन समिति के समस्त सदस्यों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई प्रेषित की।
महासमुंद जिले से पधारे छात्र छात्राओं ने तालाब के पानी में शैवालों , फोटोजोआ अध्ययन , सड़े टमाटर से राइजोपस,एसपरजिस कवक, पत्तियों में मौजूद स्टोमेटा, जड़ों की संरचना, जू आदि का फोलडइस्कोप से अध्ययन करना सीखा।