उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 5 दिनों तक CBI रिमांड पर… सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में लगाएं है याचिका…
February 28, 2023रायपुर/ नई दिल्ली 28 फरवरी 2023/ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति में आरोपी करार होने पर CBI ने गिरफ्तार किए हैं। डिप्टी CM मनीष सिसोदिया आज मंगलवार को अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। सिसोदिया के वकीलों ने कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है। हालांकि कोर्ट इस पर कब सुनवाई करेगा, अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
इससे पहले शराब नीति मामले में रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। CBI ने कोर्ट से सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे जज ने स्वीकार कर लिया था।
CBI ने दिल्ली की अदालत को बताया था कि सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए हमें उनकी 5 दिन की रिमांड चाहिए । सिसोदिया के वकील ने इसका विरोध किया था। उनका तर्क था कि एक डिप्टी CM को रिमांड पर भेजने से गलत मैसेज जाएगा। हालांकि कोर्ट ने CBI की दलीलों को सही मानते हुए सिसोदिया को 4 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया गया है। सिसोदिया के वकीलों के द्वारा आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किए गए हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट कि तरफ से अभी याचिका पर कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
आप पार्टी का विरोध जारी
आम आदमी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पुरे देश में मनीष सिसोदिया कि गिरफ्तारी को लेकर विरोध शुरू कर दिए हैं। जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली में हालात गंभीर है। जहां पुलिस प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किए गए हैं।