तेज प्रकाश चंद्राकर राइस मिलर की 1.62 करोड़ की संपत्ति नीलाम करने आदेश जारी… किसानों का 1 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपए का देनदारी बकाया….
February 25, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 25 फरवरी 2023/ महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल साराडीह के संचालक तेज प्रकाश चंद्राकर निवासी गंजपारा पुराना मंडी महासमुंद से 1.62 करोड़ की वसूली के लिए उनकी संपत्तियों की कुर्की की जाएगी। जिसके लिए तहसीलदार महासमुंद ने आदेश जारी कर दिया गया है। तेज प्रकाश चंद्राकर के खिलाफ सिटी कोतवाली महासमुंद में 420, 467, एवं 468 का प्रकरण दर्ज है, जिसमें किसानों से खरीदे गए धान का भुगतान नहीं करने के कारण तेज प्रकाश चंद्राकर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
महामाया एग्रोटेक एवं सांई कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चन्द्राकर ने सन् 2016-17 में 57 किसानों से खरीदे गए धान 2017-18 में समर्थन मूल्य दर एवं किंवंटल पीछे प्रति किसान को 25 रुपए का अतिरिक्त भुगतान का प्रलोभन देकर किसानों के एक करोड़ 61 लाख 75 हजार 282 रुपए का बकाया है।
जिसे लेकर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने मोर्चा खोला था और किसानों को उनका हक दिलाने लंबी लड़ाई लड़ी, जिसके बाद अब प्रशासन ने कुर्की आदेश जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति विक्रय से प्राप्त राशि कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर को दी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई बोर्ड से होगी।
गौरतलब है कि 57 किसानों ने धान बिक्री कर राशि का भुगतान नहीं करने संबंधी प्रकरण तेजप्रकाश चन्द्राकर के विरूद्व दर्ज कराया है। प्रकरण में राशि 1 करोड़ 61 लाख 75 हजार 282 रुपए का भुगतान किसानों को करना बाकी है। तेज प्रकाश चन्द्राकर द्वारा इस प्रकरण पर मंडी प्रशासन तथा मंडी बोर्ड की फैसले के विरूद्ध दो बार उच्च न्यायालय बिलासपुर में रिट याचिका दायर किया जा चुका था। दोनों बार उच्च न्यायालय ने उनकी अपील को पुनः विवेचना जांच कर अपीलीय अधिकारी प्रबंध संचालक को भेजकर अंतिम निर्णय करने आदेशित किया था ।