भेड़ीकला के राजेश ने पुस्तक लिखी
February 25, 2023रायपुर,25 फरवरी/ गांव भेडीकला के किसान भगत राम देवांगन के पुत्र एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में कार्यरत पीएचडी कर्ता डॉक्टर राजेश कुमार देवांगन ने ( वानिकी व्यवहारिक) नामक पुस्तक लिखकर एक नया इतिहास रचा है। इस पुस्तक को विश्वविद्यालय के सभी छात्र पढ़ेंगे। पुस्तक का विमोचन प्रोफेसर नीलांबरी दवे, शैलेंद्र कुमार, एस, एस, सिंह, एवं के, के, चंद्रा द्वारा किया गया। एक छोटे से परिवार का बेटा अपने समाज, गांव भेड़ीकला एवम् जिला राजनांदगांव का नाम रौशन किया है।
इस उपलब्धि पर सरपंच कृष्णा साहू, उपसरपंच अजीत राम देवांगन, ग्राम प्रमुख पोषण दास साहू, शोभा राम देवांगन, माखन लाल देवांगन, जितेन्द्र देवांगन, परदेशी राम साहू, केशो कुमार देवांगन, आदि ने बधाइयां दीं हैं। उक्त जानकारी भगत राम देवांगन भेड़ीकला एवम चंदु देवांगन रायपुर ने दी।