राजिम माता जयंती एवं मां कर्मा पूजा का भव्य आयोजन कल ग्राम मोहंदी में आयोजित होंगे… जुटेंगे बड़ी संख्या में श्रद्धालूगण…

राजिम माता जयंती एवं मां कर्मा पूजा का भव्य आयोजन कल ग्राम मोहंदी में आयोजित होंगे… जुटेंगे बड़ी संख्या में श्रद्धालूगण…

February 23, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

खल्लारी 23 फरवरी 2023/ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहंदी में भक्त माता राजिम एवं कर्मा माता पूजा समारोह का भव्य आयोजन कल दिनांक 24 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को आयोजित होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे ।

कार्यक्रम कल शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे माता जी कि तैलचित्र का ग्राम के हृदय स्थल पर स्थापना कर, प्रातः 9.30 को भव्य कलशयात्रा गाजे बाजे के साथ गलियों का भ्रमण करेंगे, अपराह्न 1.00 बजे माता जी कि प्रसादी खिचड़ी का भोग अर्पित कर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम संपन्न होंगे। मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान का कार्यक्रम अपराह्न 3.00 बजे होंगे इसके उपरांत साहू समाज के द्वारा सत्संग कार्यक्रम का आयोजन का प्रस्तुति होंगे।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भेखलाल साहू जी तहसील द्वय अध्यक्ष साहू संघ बागबाहरा एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बागबाहरा, अध्यक्षता चम्मन लाल साहू जी अध्यक्ष साहू समाज खल्लारी विषेश अतिथिपरिक्षेत्र व महासचिव राजिम भक्तिन मंदिर समिती , श्रीमति स्मिता हितेश चंद्राकर जी जनपद पंचायत अध्यक्ष बागबाहरा, श्रीमति शांता खेमराज दीवान जी सरपंच ग्राम पंचायत मोहंदी, हारेन्द्र निषाद जी सचिव ग्राम पंचायत मोहंदी, रूपेश सेन जी उप सरपंच ग्राम पंचायत मोहंदी, हेमन साहू जी सचिव छ.ग. प्रदेश संयुक्त साहू समाज , भुवन लाल साहू जी संरक्षक तह. साहू संघ बागबाहरा , राधेलाल साहू जी उपाध्यक्ष खल्लारी परिक्षेत्र, मनीष चंद्राकर जी जिला सहकारी समिति प्रबंधक मामा भांचा, घनश्याम कुन्दन साहू जी जनपद सदस्य मामा भांचा, सदाराम साहू जी कोषाध्यक्ष खल्लारी परिक्षेत्र, चंदूलाल साहू जी ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष , तुषार चंद्राकर जी श्री गणेश फ्लोरिष्ट , पुष्कर चन्द्राकर जी शिक्षक , देवीराम साहू जी ग्राम प्रमुख मोहन्दी , प्रेमशंकर साहू जी ग्राम प्रमुख मोहन्दी , भुषण चन्द्राकर जी ग्राम प्रमुख मोहन्दी , पुनम दीवान जी ग्राम प्रमुख मोहन्दी , दयालूराम यादव जी ग्राम प्रमुख मोहन्दी , रमऊ घुव जी ग्राम प्रमुख मोहन्दी प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।