महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद में यूथ 20 वार्ता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित… भारत में विश्व शांति विषय पर निबंध कि भूमिका अहम रहा…

महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद में यूथ 20 वार्ता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित… भारत में विश्व शांति विषय पर निबंध कि भूमिका अहम रहा…

February 22, 2023 0 By Central News Service

महासमुंद 22 फरवरी 2023/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के आदेशानुसार दिनांक 22 फरवरी को यूथ20(Y20) वार्ता/ जागरूकता कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन एवं डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. मालती तिवारी कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला संगठक रासेयो महासमुंद द्वारा प्रस्तुत किया गया, डॉ. नीलम अग्रवाल विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, अदनान पॉल जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र महासमुंद ने अपने विचार व्यक्त किए । महासमुंद जिले की विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए कार्यक्रम में दो विधाओं पर प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता का विषय विश्व शांति में भारत की भूमिका थी, निबंध प्रतियोगिता में 24 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान गीतांजली मनहरे बीएड 2 सेम इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुंद ने प्राप्त किया । परिचर्चा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 11 छात्र छात्राओं ने भाग लिया परिचर्चा का विषय संचार क्रांति का बढ़ता प्रभाव रहा जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपना विचार व्यक्त किया।परिचर्चा में प्रथम स्थान कु. मुस्कान बागड़ी एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद को प्राप्त किया ।

उक्त कार्यक्रम में 07 महाविद्यालय ने प्रतिनिधितत्व किया जिसमे शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा, श्याम बालाजी बीएड महाविद्यालय इमलीभाठा, प्रतिभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन बालसी सरायपाली, शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको, शासकीय महाविद्यालय बलौदा के 80 छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी उपस्थित रहे । प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. दुर्गावती भारतीय, श्रीमती सीमारानी प्रधान रहे। विजेता प्रतिभागी दिनांक 25 फरवरी 2023 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आईआईएम रायपुर में महासमुंद जिले के प्रतिनिधित्व करेंगे ।

कार्यक्रम में आशुतोष तिवारी इंडिया न्यूज ग्राउंड रिपोर्टर महासमुंद , रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा, चुम्मन लाल निषाद, अदनान पॉल जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र महासमुंद सहित रासेयो वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू,रोहित ढीमर, गोपी सिन्हा, प्रियांशु तिवारी,वंदना सेन,रोशनी राजपूत,पूर्णिमा साहू,मनोज देवांगन, नीलकंठ पटेल उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार मिर्चे अतिथि व्याख्याता द्वारा किया गया ।