अग्रसेन महाविद्यालय में जी-20 के तहत हुआ स्वरोजगार पर व्याख्यान का आयोजन

अग्रसेन महाविद्यालय में जी-20 के तहत हुआ स्वरोजगार पर व्याख्यान का आयोजन

February 22, 2023 0 By Central News Service

रायपुर। अग्रसेन महाविद्यालय में आज जी-20 में भारत को अध्यक्षता मिलने के उपलक्ष में केंद्रीय युवा कल्याण मंत्रालय के निर्देश के तहत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें फोटोग्राफी के विशेषज्ञ श्री अमित चौहान औरआर्थिक क्षेत्र में करियर के विशेषज्ञ श्री आदित्य दुबे ने युवाओं को रोजगार से स्वरोजगार की दिशा में आगे बढने को लेकर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के आरंभ में श्री आदित्य दुबे ने कहा कि शेयर बाजार में इन दिनों कैरियर की अनेक संभावनाएं पैदा हो रही हैं । उन्होंने कहा कि शेयर मार्केट में न केवल रोजगार की संभावना है, बल्कि इसमें स्वरोजगार की संभावनाएं भी काफी अधिक है। आज के कार्यक्रम के दूसरे वक्ता श्री अमित चौहान ने फोटोग्राफी के विषय में कहा कि यह विषय स्वरोजगार केंद्रित अधिक है। एक फोटोग्राफर जब अपना कारोबार शुरू करता है, तो अपने साथ अन्य सहयोगियों को भी रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम हो जाता है । उन्होंने आज के समय में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चैट जीपीटी जैसी नई तकनीकों के इस्तेमाल से भी स्वरोजगार के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की । दोनों वक्ताओं ने कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए । इस अवसर पर महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर श्री अमित अग्रवाल ने कहा कि आजकल गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग के अलावा ऐसे अनेक प्लेटफार्म उपलब्ध हो चुके हैं, जहां से अतिरिक्त धन अर्जित किया जा सकता है । उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सूचना क्रांति में आने वाली नई तकनीकों का इस्तेमाल रोजगार और स्वरोजगार के लिए भी अवश्य करें । प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने कहा कि भारत में युवाओं की अधिक आबादी को देखते हुए यहां रोजगार के एवज में स्वरोजगार को ही प्राथमिकता देने से युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राहुल तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया । वहीं कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक प्रोफेसर विभास कुमार झा ने किया कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर हेमंत सहगल तथा प्रो सुरभि अग्रवाल सहित सभी विद्यार्थी मौजूद थे।