25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता हेतु पूरे परिवार का बेरोजगार होना आवश्यक-देवेंद्र….बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के मापदंड पर भाजपा नेता की प्रतिक्रिया….

25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता हेतु पूरे परिवार का बेरोजगार होना आवश्यक-देवेंद्र….बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के मापदंड पर भाजपा नेता की प्रतिक्रिया….

February 21, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 21 फरवरी 2023/ भाजपा सहकारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र चंद्राकर ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ राज्य की भूपेश सरकार द्वारा किया जा रहा है वह अक्षम्य है। श्री चंद्राकर ने बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के मापदंड में तय नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि यदि राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रूपए भत्ता लेना है, तो उनके पूरे परिवार को बेरोजगार होना पड़ेगा। तब कहीं जाकर 2500 रूपए की राशि उन्हें मिलेगी।


चंद्राकर जी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने भूपेश बघेल द्वारा जो मापदंड बनाए गए हैं उसमें परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय या निजी कंपनी में कार्यरत न हो। यदि ऐसा हुआ तो बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगी। वहीं, अन्य मापदंड यह भी है कि 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि या समर्थन मूल्य पर 75 क्विंटल धान बेचने वाले परिवार के युवा भी बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र नहीं होंगे।


सहकारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक देवेंद्र चंद्राकर ने आगे कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में छग के 10 लाख बेरोजगारों को प्रति माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने का उल्लेख किया है। लेकिन, बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के जो मापदंड तय किए गए हैं, उसमें छत्तीसगढ़ के एक भी युवा को लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। मापदंड में 2 साल पहले के रोजगार कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य कहा गया है। कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण सहित कई शर्तें हैं। वहीं, परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय नौकरी या निजी कंपनी में कार्यरत होने पर तथा 5 एकड़ की कृषि भूमि वाले परिवार के बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ते के पात्र नहीं होंगे। इसका तात्पर्य यह है कि यदि बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपए का लाभ लेना है, उसके लिए पूरे परिवार को बेरोजगार होना पड़ेगा। तब कहीं जाकर 2500 रु. की राशि मिलेगी।
श्री चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा बजट में मुख्यमंत्री के बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की घोषणा के बाद ही पूरे प्रदेश के लाखों युवाओं ने रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराया है। जिन्हें नए मापदंड 2 साल पूर्व के पंजीयन के तहत 2500 रूपए नहीं मिल पाएंगे। इन लाखों युवाओं में घोर मायूसी है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल शायद भूल गए हैं कि आगामी 8 माह बाद चुनाव है। छग के बेरोजगार युवा इस तानाशाही रवैये का जवाब जरूर देगी।