रासेयो शिविर का समापन….08 फरवरी से 14 तक आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने विविध जन जागरूकता अभियान किए …

रासेयो शिविर का समापन….08 फरवरी से 14 तक आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने विविध जन जागरूकता अभियान किए …

February 16, 2023 0 By Central News Service

महासमुंद 16 फरवरी 2023/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 8 फरवरी से 14 फरवरी तक ग्राम मचेवा के प्राथमिक शाला में आयोजित था जिसके समापन समारोह में अतिथि के रूप में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शीलभद्र कुमार मचेवा ग्राम की सरपंच श्रीमती पवन किरण लहरे , राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉक्टर मालती तिवारी ,प्राथमिक शाला मचेवा के प्रधान पाठक चंद्रकांत चंद्राकर थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत एवं राउत नाचा प्रस्तुत किया गया ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा द्वारा सासमपनत दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने इस सात दिवस में मुख्य रूप से परियोजना कार्य की जानकारी दी जिसमें उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मशरूम प्रशिक्षण से स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए स्वयंसेवक सेवकों द्वारा तीन दिवस तक गांव की महिलाओं बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया इसकी जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों कार्यों का उल्लेख करते हुए स्वयंसेवकों को भी उनके अनुसार समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें इस सेवा भावना से जुड़ने के लिए शुभकामनाएं दी।


सरपंच पवन किरण लहरे ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों की सात दिवसीय शिविर में प्राथमिक शाला में उपस्थिति के दौरान छोटे बच्चों को दी गई जानकारी शिक्षा एवं गांव वासियों को विभिन्न प्रकार से जागरूकता लाने के लिए स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया । प्रधान पाठक चंद्रकांत चंद्राकर ने उद्बोधन में महाविद्यालय एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया कि वे सात दिवस तक प्राथमिक शाला में रहे एवं वहां की साफ सफाई कर विद्यालय को नारा लेखन एवं चित्रकारी कर सुंदर स्वरूप प्रदान किया। जिला संगठन डॉ मालती तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी प्रदान करते हुए महासमुंद जिले में चलने वाली इनकावन इकाइयों की जानकारी बताते हुए कहां की राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी का कथन मैं नहीं तुम को विस्तृत रूप से समझाते हुए स्वयंसेवकों को सात दिवस में शिविर की दिनचर्या स्वयंसेवक के व्यक्तित्व की प्रतिभा सामने आती है साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना संगठन व्यवस्था की जानकारी स्वयंसेवकों को प्रदान की एवं शिविर सफल शिविर आयोजन के लिए स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।

इस शिविर में विभिन्न प्रकार से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वदेशी खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम गांव के बच्चो और महिलाओं को खिलाया गया था जिसमें उन्हें अतिथियों के हाथों पुरस्कृत भी किया गया । जिसमें डांस में टूकेश्वरी , मोनिका,हुलसी , ऐश्वर्या बच्चो में पलक , मुस्कान , महिला में गंगा बाई , अनिता देवांगन ने प्राप्त किया।
इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण – पत्र प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम का संचालन दल नायता कुमारी मुस्कान साहू एवं स्वयंसेवक कुमारी रीना साहू ने किया कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा ने सभी अतिथियो को धन्यवाद दिया और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी ।

इस समारोह में सत्यम अकैडमी के प्रशिक्षक सत्यम जी ,महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अजय राजा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण डॉक्टर स्वेतलाना नागल,डॉक्टर मनोज शर्मा, ओम प्रसाद पटेल, अरविंद साहू ,ओंकार साहू, वंदना, कविता, प्रेरणा, तेसर अश्वनी कुमार लोधी, गजपति पटेल सभी ने स्वयंसेवकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।