जी 20 के पूर्व वाय 20 सम्बन्धी चर्चा
February 15, 2023
रायपुर,15 फरवरी/गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में आयोजित एक विशिष्ट संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर संजीव पाराशर आई आई एम ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य का विषय है कि देश को G20 का अध्यक्ष चुना गया हम सभी को यह गौरवान्वित होने का विषय है कि प्रगतिशील राष्ट्र के नागरिक हैं जबकि इस समय विश्व के कई देश जो विकसित माने जाते थे अब नेगेटिव ग्रोथ की दशा में जा रहे हैं भारत का ग्रोथ प्रतिशत 6.से 6: 5% है उन्होंने बताया कि पिछले दिनों देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी है विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका का बहुत बुरा हाल है अधिक ग्रोथ वाले हिस्से नीचे पायदान पर जा रहा है उनका कहना था कि बॉलीवुड की कुछ एक हस्तियां पड़ोसी राष्ट्रों के संबंध में विचार साझा कर देश की प्रगति को प्रभावित करने में लगे हुए हैं जो उचित नहीं है यूथ ट्वेंटी के जरिए देश के युवा कल्याण विषय के मंत्री अनुराग ठाकुर युवाओं से बातचीत करेंगे और यह जानने की कोशिश होगी कि वह कैसा भारत चाहते हैं और भारत में किस तरह की स्थितियां होनी चाहिए क्योंकि आने वाला कल इन युवाओं का है जो भारत के भविष्य हैं वही देश के युवाओं को भारत से क्या उम्मीदें हैं इस जानकारियों को एकत्रित करने के लिए यह G20 सम्मेलन हो रहा है इस सम्मेलन में 14 संस्थान और हिस्सा ले रहे हैं जिसमें आईआईटी बेंगलुरु सहित कई संस्थान है आयोजन में विचार रखते हुए स्वामी चिरंजीव रामनारायण दास ने कहा की गुरु का ज्ञान प्रायोगिक होता है इसलिए यह आवश्यक है किसी दायित्व को माता पिता के बाद गुरु निभाता है उसे आजकल की युवा समझे और इमानदारी से कार्य करें उनका कहना था कि दो तरह के ज्ञान होते हैं एक सकारात्मक और एक प्रयोगात्मक इस बीच स्वामी रामदेव ने कहा कि 2000 साल तक संघर्ष करने के बाद अब देश ऊंचाइयों की तरफ जा रहा है जिसे समझने की आवश्यकता है और सुरक्षित करने की आवश्यकता है इसलिए आवश्यक है कि ज्ञान की साधना को समझा जाए और उसके अर्थ को स्वीकार किया जाए ज्ञान के क्या लक्ष्य होते हैं यह मानना भी जरूरी है आयोजन में महंत कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने भी अपने विचार साझा किए एवम उन्होंने युवाओं को अपना विकास अध्यात्म के साथ प्रारम्भ करने का आव्हान किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राये सहित महाविद्यालय के समस्मत प्राध्यापक गण सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन प्रो प्रीतम दास ने किया