बागबाहरा – पानी नही देने पर महिला पर कर दिया टंगिया से वार… आरोपी गिरफ्तार…

बागबाहरा – पानी नही देने पर महिला पर कर दिया टंगिया से वार… आरोपी गिरफ्तार…

February 13, 2023 0 By Central News Service

बागबाहरा 13 फरवरी 2023/ पुलिस ने महिला पर टंगिया से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 12 फरवरी 2023 को डायल 112 बागबाहरा को सुचना मिला की वार्ड नं 01 भानपुर बागबाहरा मे ललिता ठाकुर पति नंदकुमार ठाकुर उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नं 01 भानपुर बागबाहरा उसके घर के आंगन में घायल अवस्था मे पड़ी है। सूचना प्राप्त होने पर घटना स्थल वार्ड नं 01 भानपुर बागबाहरा आहत ललिता ठाकुर के घर पहूंचकर, आहत महिला को उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये डायल 112 द्वारा अस्पताल ले जाया गया।

आहत महिला का मुलाहिजा कराया गया जिसमें डाक्टर द्वारा सिर में 03 जगह पर प्राणघातक चोट होना पाया गया एवं प्रत्यक्षदर्शी तथा प्रार्थी नरेन्द्र दीवान द्वारा आरोपी वेदप्रकाश उर्फ गोलू ध्रुव द्वारा आहत ललिता ठाकुर को हत्या करने की नीयत से टंगिया से प्राण घातक हमला कर चोंट पहूंचाना बताने पर आरोपी वेदप्रकाश ध्रुव उर्फ गोलू पिता कृष्णा ध्रुव साकिन वार्ड नं 01 भानपुर बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्‍द के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 34/2023 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी वेदप्रकाश ध्रुव उर्फ गोलू पिता कृष्णा ध्रुव साकिन वार्ड नं 01 भानपुर बागबाहरा जिला महासमुन्‍द को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया. उसने बताया कि वह 12 फरवरी को रात्रि 11:45 बजे अपने मोहल्ले में घुमने के बाद पैदल अपने घर की ओर जा रहा था. प्यास लगने पर मोहल्ले के ललिता ठाकुर के घर का दरवाजा खटखटा कर पानी मांगा। ललिता ठाकुर द्वारा ‍रात्रि में परेशान करते हो पानी नही दूंगी यहां से भाग जाओ कहने पर आरोपी वेदप्रकाश ध्रुव गुस्से में आकर बाहर रखें टंगिया से पीड़िता ललिता ठाकुर को जमीन में गिरा कर सिर में टंगिया से वार करना एवं घटना कारित करते हुए मोहल्ले के नरेन्द्र दिवान द्वारा देख लेने से वहां से भाग जाना बताया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक टंगिया को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। साक्ष्य के अधार एवं आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी वेदप्रकाश ध्रुव को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि स्वराज त्रिपाठी, सउनि तिलक ठाकुर, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, आरक्षक नुतेन्द्र साहू, चूड़ामणि सेठ,संतोष ठाकुर का विशेष योगदान रहा।