मड़ई मेला से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मिल रही नई पहचान: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

मड़ई मेला से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मिल रही नई पहचान: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

February 13, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 13 फरवरी 2023/ विधानसभा क्षेत्र ग्राम भुरका में आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम में शामिल हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग छत्तीसा आयोजन हुआ। इस अवसर पर तुषार साहू ने कहा कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है।


उन्होंने कहा कि गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्यौहार है। गांव के लोग आपसी-भाईचारें के बीच इस मेले को आयोजित कर मनाते हैं। इस तरह का आयोजन गांव में होता रहे और आप सभी सुख-शांति से सद्भावनापूर्वक रहे यहीं कामना है।

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सोनचंद साहू, परसोत्तम साहू, पंच आशीष साहू, रूपेश साहू ,जोगी साहू, भुनेश्वर साहू, नूतन देवांगन, महेंद्र साहू, मानसिंग साहू, गोपी साहू,पवन साहू,मोहन साहू, डुग्गु साहू अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |