रासेयो के सात दिवसीय शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित…

रासेयो के सात दिवसीय शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित…

February 13, 2023 0 By Central News Service

महासमुंद 13 फरवरी 2023/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में प्राचार्य डॉ शीलभद्र कुमार के मार्गदर्शन, जिला संगठक डॉटर मालती तिवारी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा के दिशा निर्देश में स्वयंसेवकों को परियोजना कार्य के अन्तर्गत उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ – सफाई किया , नारा लेखन, स्वच्छता , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , मतदाता जागरूकता, जल संरक्षण विषयों के माध्यम से लोगों में जागरूकता नारा लेखन किया गया साथी प्राथमिक शाला मचेवा के दीवारों में चित्रकारी किया गया, गांव के मंदिर की लिपाई – पोताई की ।


आज बेटी बचाओ , बेटी पढाओ कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें गांव के बच्चो के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता रखा गया था ड्राइंग करके छोटे बच्चों को काफी प्रसन्नता हुई इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दिवस का समापन हुआ। इस प्रकार स्कूल एवं गांव के छोटे बच्चों की कला को सामने लाने के लिए स्वयंसेवकों के प्रति महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक डॉ स्वेतलाना नागल ,खगेश्वर स्टाफ गजपति पटेल अश्वनी कुमार लोधी ,विनोद बंजारे, लेखराज बंजारे सभी ने हर्ष जताया एवं स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।