धान संग्रहण केन्द्र के चौकीदार के ऊपर हाथी ने किया हमला, चौकीदार की मौत

धान संग्रहण केन्द्र के चौकीदार के ऊपर हाथी ने किया हमला, चौकीदार की मौत

March 3, 2021 0 By Central News Service

गरियाबंद 03 मार्च 2021- धान संग्रहण केंद्र में काम करने वाले चौकीदार को बुधवार को जंगली हाथियों ने मार डाला है। इससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना जिले के शासकीय धान संग्रहण केंद्र कुंडल भाटा का है। मृतक का नाम ज्ञानचंद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कुंडल भाटा के धान संग्रहण केंद्र में काम करने वाले चौकीदार को जंगली हाथियों ने मार दिया है। सूचना मिलते ही वन विभाग और फिंगेश्वर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम है। जिले में हाथियों के तांडव से लगातार लोगों की जाने जा रही है। बता दें कि 2019 से अब तक हाथियों ने चार लोगों को मौत के घाट उतारा दिया है। बहरहाल वन विभाग और पुलिस प्रशासन लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील कर रही है। बता दें कि दो दिन पहले 2 जंगली दंतैल हाथी बेलर गाँव के धान समिति केंद्र में पहुँचकर नुकसान पहुंचाया था। बीते दिनों इन्हीं हाथियों में एक हाथी धबलपुर के पास बिजली के करंट से मौत हो गई थी तो वहीं आमा मोरा ओड में हाथियों के एक बच्चे की भी मौत हो चुकी है।