तेलघानी बोर्ड का गठन के बाद बजट में शामिल करने के लिए जिला पंचायत सभापति सुमनसंतोष साहु ने मुख्यमंत्री का जताया आभार….

तेलघानी बोर्ड का गठन के बाद बजट में शामिल करने के लिए जिला पंचायत सभापति सुमनसंतोष साहु ने मुख्यमंत्री का जताया आभार….

March 3, 2021 0 By Central News Service

जीजामगांव– छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पाटन के रानीतराई में प्रदेश साहु समाज के लिए तेलघानी बोर्ड की स्थापना की बात कही थी तथा अपने वादे और घोषणा के अनुरूप साहु समाज के सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए तेलघानी बोर्ड की स्थापना के पश्चात इसी वर्ष बजट में शामिल किया है।जिसके लिए जिला पंचायत सभापति श्रीमती सुमनसंतोष साहु ने मुख्यमंत्री एवं मंत्रीमंडल के सदस्यों का आभार धन्यवाद प्रकट किया है।जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि संतोष साहु ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेलघानी बोर्ड को बजट में शामिल करने से साहु समाज अपने मुल परंपरागत व्यवसाय का संरक्षण संवर्धन कर सकेगा जिससे सामाजिक बंधुओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी एवं समाज के युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे एवं प्रदेशवासियों को रिफाइनरी युक्त नुकसानदायक खाद्य तेल से मुक्ति के साथ शुद्ध तेल की आपुर्ति होगी।