संत रविदास जयंती पर कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने की पूजा अर्चना
February 5, 2023रायपुर 5 फरवरी 2023 संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने पंडरी स्थित संत रविदास के मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर रविदास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगल कामना की।
जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रभारी
कुमारी शैलजा ने कहा कि रविदास जी भारत भूमि के महान संत एवं समाज सुधारक थे जिन्होंने बिना भेदभाव के आपस में प्रेम से रहने की शिक्षा दी,उनके द्वारा दिए गए उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है।
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि संत रविदास ने हमेशा समरसता और भाईचारे का संदेश दिया एवं जन्म,जाति से ऊपर उठकर कर्म करने को कहा,उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में एक नई चेतना जगाई।
विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में ऊंच-नीच के भेद का खंडन अपने दोहे के माध्यम से किया था और आपस में प्रेम सद्भाव आपसी भाईचारे से रहने का संदेश दिया था।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि संत रविदास जी ने हमेशा भेदभाव मिटाकर सामाजिक एकता का प्रचार प्रसार किया।