
भक्त गुहा निषाद राज जयंती मड़ई मेला में पहुँचे: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
January 23, 2023
संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 23 जनवरी 2023/ विधानसभा क्षेत्र ग्राम पिढी में मड़ई मेला एवं गुहा निषाद राज जयंती में बतौर अतिथि के रूप में शिरकत में पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी।
उन्होंने उद्बोधन में कहा कि मड़ई मेला के आयोजन से छत्तीसगढ़ के संस्कार की सौंधी खुशबू है। इससे परिवार जनों एवं परिचितों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होता है। मड़ई मेला का कार्यक्रम ग्राम के देवी देवताओं कि पुजा अराधना का कार्यक्रम है, जो कि हमेशा ग्राम वासियों पर अपनी छत्रछाया रखकर उनकी अपने पुत्र एवं पुत्री के सामान रक्षा करते हैं। सभी ग्रामवासी मिलकर हर्षोल्लास के साथ ग्राम देवता की पूजा-अर्चना के साथ यह आयोजन करते हैं। आज साथ में पूरा ग्राम मिलकर आज सर्व समाज गुहाराज की जयंती मना रहे है। यही छत्तीसगढ की समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है।
हमारी परम्परा और संस्कृति ही हमारी धरोहर है। मड़ई मेला भी छत्तीसगढ़ की एक धरोहर है। आज भक्तराज गुहा निषाद समाज के लिए गौरव है। ऐसे सहज और सरल समाज के व्यक्ति भगवान श्रीराम को भी अपने नौका में बैठाने के लिए श्रद्धा भक्ति से विवश कर दिए। भक्त गुहा के बताए रास्ते पर निषाद समाज चल रहा है और सहजता और सरलता देखने को मिलती है। भक्त गुहा राज महापुरुष है और ऐसे महापुरुषों का समाज को दिशा देने के लिए ही अवतरण होता है। आज हम उनके जयंती में संकल्प लें और हमारे अंदर जो भी बुराई है उसे त्याग कर अच्छे मार्ग पर चले। संत किसी भी समाज के हो उनका कार्य देश और देश के नागरिक की दशा और दिशा सुधारना होता है।भक्त गुहा राज हम सब के लिए प्रेरणा है।

इस अवसर पर ग्राम सरपंच दुलारी लेखराज चंद्राकर, उप सरपंच हरीश चंद्र साहू , ग्राम प्रमुख पुनीत यादव, ग्राम सचिव सुरेंद्र साहू, युवा नेता नारायण पटेल, युवा नेता राजेंद्र ध्रुव विजय साहू,बंसी निषाद, शिव निषाद ,अवध साहू ,धारेंद्र साहू, विकास चन्द्राकर ,मनोज ध्रुव, मन्नू निषाद , पवन सेन व बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासी सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।
