राजिम महोत्सव में राघव ग्रुप की प्रस्तुति 7 को… – संतोष साहू
March 2, 2021
जीजामगांव– क्षेत्र के बहुत ख्यातिप्राप्त राघव म्युजिकल ग्रुप की प्रस्तुति राजिम महोत्सव के मुख्य मंच में संध्या 5 -7 बजे तक होगी। जिसमें भजन गजल फिल्मी गीत तथा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की धुम प्रस्तुति होगी। राघव ग्रुप के कर्ता धर्ता संतोष साहु ने जानकारी देते हुए कहा कि भगवान राजीव लोचन कुलेश्वर महादेव की नगरी में सांगीतिक प्रस्तुति देना गौरव की बात है और मैं सौभाग्यशाली मानता हुं कि मेरी जन्मभूमि कोटगांव और कर्मभूमि दरबा का नाम प्रचार प्रसार हो रहा है। राजिम महोत्सव में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों की ही प्रस्तुति कराकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहु तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कलाकारों का मान सम्मान बढ़ाया है।समस्त कला संगीत प्रेमियों को कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील करते हुए 13 दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में विविध आयोजन हो रही है जिसमें 7 को ही राघव ग्रुप की प्रस्तुति के पश्चात छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला कविता वासनिक जी की अनुराग धारा का मंचन होगा।क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है कि राजिम महोत्सव के संचालक के रुप में बिरेझर निवासी निरंजन साहु की भी सेवा कई वर्षों से जारी है। जो कि राघव ग्रुप के उद्षोषक के रुप में भी अपना समय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।