2020 – का इस बजट में गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे कारोबारियों, बेरोजगारों, महिलाओं, कर्मचारियों के हित में कोई ठोस प्रावधान नहीं है! – बहुजन समाज
March 2, 2021जीजामगांव– छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सन् 2021-22 का वार्षिक बजट पेश करते हुए इसे”गढ़बो नया छत्तीसगढ़ ” का नाम दिया!
बजट का अध्ययन करने पर यह पता चलता है कि पूर्व की रही भाजपा और उससे भी पहले रही कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों की तरह ही इस बजट में गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे कारोबारियों, बेरोजगारों, महिलाओं, कर्मचारियों के हित में कोई ठोस प्रावधान नहीं है! सरकार जो वादे करके सत्ता पर काबिज हुई थी उससे सरकार मुकरती हुई नजर आ रही है! प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के वायदे को सरकार ने किनारे कर दिया है! कर्मचारियों की लंबित मांगों को सरकार ने दरकिनार करते हुए प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को छलने काम किया हैं! डीजल-पेट्रोल की आसमान छूती मंहगाई को अपने स्तर पर कम करने के लिए सरकार राज्य के टैक्स को कम करके भी प्रदेश की जनता को कुछ राहत पहुंचा सकती थी , लेकिन सरकार ने यहां भी कुछ नहीं किया!नक्सलवाद के खात्मे के नाम से भूपेश सरकार ने जो,” बस्तर टाइगर फोर्स” बनाने की घोषणा की है,वह पूर्व की भाजपा सरकार व्दारा चलाई गई “सलवा -जुडुम “और SPO यानि स्पेशल पुलिस फोर्स के नाम से बस्तर के आदिवासी बच्चों के हाथ में बंदूक पकड़ा के नक्सलियों के सामने खड़े कर देने की योजना से अलग नहीं है! इसमें हमारे आदिवासी बच्चें ही मारे जायेंगे! जिस तरह से माननीय सुप्रीम कोर्ट ने SPO को अवैध ठहराया था ,उसी तरह का अपरिपक्व फैसला बस्तर टाईगर फोर्स बनाने का फैसला भी साबित होगा! बस्तर के स्थानीय आदिवासी बच्चों को कुछ दूसरी नौकरी या उनमें स्किल डेवलपमेंट की टे्ंनिग देकर उनमें व्यवसायिक सोच पैदा करने के बारे में सरकार की कोई रुचि नहीं है!जो भी नये निर्माण कार्य अधोसंरचना के विकास के नाम से किये जायेंगे उनमें वहीं बड़े बड़े कान्टेक्टर्स और ठेकेदारों का फायदा होगा जो भाजपा के राज में भी मौज करते थे और इसकी आड़ में भारी भ्रष्टाचार का खेल होगा! इसमें भी हमारे एससी, एसटी , ओबीसी के बेरोजगार युवाओं का कोई भला होने वाला नहीं है! किसानों की उपज का एक -एक ,बीज 2500 /- में खरीदने की बात करने वाली कांग्रेस केन्द्र के असहयोग की बात कहकर , भाजपा के साथ झगड़ा का नाटक करके किसानों को भी धोखा देने का काम किया है! केन्द्र के असहयोग की बात करने वाली कांग्रेस सरकार के लिए जब राम वन पथ गमन प्रोजेक्ट बनाने की बारी आई तो वहीं दोनों कांग्रेस भाजपा एक होकर इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाने में तत्परता दिखा रहे हैं, जबकि बस्तर क्षेत्र के आदिवासी अभी भी 5 वीं अनुसूचित क्षेत्रों में इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं!
कुल मिलाकर यह बजट कांग्रेस, भाजपा को सहयोग करने वाले बड़े पूंजीपतियों, ठेकेदारों,को आगे बढ़ाने वाला है! गरीबों, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों के लिए इस बजट में कोई उम्मीद नहीं है!इनकी दशा जिस तरह से आजादी के 73 वर्षों में बनी हुई हैं , उसमें कोई बदलाव आने वाला नहीं है!बजट केवल थोथी घोषणाओं का पुलिंदा है!
आशीष रात्रे
जिला अध्यक्ष
बहुजन समाज पार्टी धमतरी छ ग
मो नं 7354741014