शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल के द्वारा कोपलवाणी संस्था , मूक बधिर विद्यालय में छेरछेरा दानकर परम्परा निभाया …
January 6, 2023रायपुर,06 जनवरी – शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल चंगोराभाठा रायपुर द्वारा दिनांक 6 जनवरी 2023, दिन शुक्रवार को छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षक एवं छात्र छात्राओं की ओर से कोपलवाणी संस्था , मूक बधिर विद्यालय, डंगनिया , रायपुर, स्थित संस्था में दान किया गया ।
छत्तीसगढ़ में मनाएं जाने वाला पहला त्योहार जिसे ‘छेर-छेरा पुन्नी’ के नाम से जानते है, हर साल पौष मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन दान करने से घर में अनाज की कभी कमी नहीं होती।
इसी लोक परम्परा के निर्वहन हेतु कोपलवाणी संस्था में सुखा राशन, चांवल, दाल, कॉपी, pen, किताबें, पेंसिल, बिस्कुट पैकेट, व कपड़े दान किए गए। जिसे पाकर यहां के विधार्थी बहुत ही खुश हुए।
इस अवसर पर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री बंशीलाल सुर्गे , वाइस प्रिंसिपल श्रीमती आभा वैष्णव मैडम, स्कूल प्रभारी शिक्षिका अनामिका साहू मैडम, दिव्या तिवारी मैडम , ममता रेड्डी मैडम, दिव्या साहू मैडम , सरिता मैडम ,अविनाश गुप्ता सर, इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।