महासमुंद- सवा लाख रुपए कि उठाईगिरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.. रिटायर शिक्षक को बनाया था अपना शिकार… पुलिस ने 6 घंटे के भीतर पकड़े आरोपी को..
January 4, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 4 जनवरी 2023। महासमुंद पुलिस ने भंवरपुर उठाईगिरी मामले में 6 घंटे के भीतर ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से जानकारी मिली है कि रिटायर्ड शिक्षक बैंक से पैसा निकलाकर घर लौट रहे थे। आरोपियों की नजर उन पर थी और रास्ते में ही प्रार्थी की कमीज पर पारले बिस्किट थूक कर कमीज धुलवाने के बहाने रुपए लूटकर भागे। पुलिस ने आरोपियों से लूट के 1 लाख, 29 हजार, 500 रुपए बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त आरोपियों की मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। यह कार्रवाई भवंरपुर पुलिस एवं सायबर सेल ने संयुक्त रूप से की है।
प्रार्थी भुनेश्वर देवांगन रिटायर्ड शिक्षक उम्र 87 वर्ष वह 2 जनवरी को जिला सहकारी बैंक भंवरपुर में जमा रुपए बैंक से 1 लाख, 29 हजार, 500 रुपए निकालकर काले रंग के हैंड बैग में रखा। इसके बाद वे सड़क किनारे पर लगे फल खरीदने ठेला गये। फल खरीद कर वापस लौटते समय मोटर सायकल से एक व्यक्ति पीछे-पीछे आया और अपनी मोटर सायकल को रास्ते में ही खड़ा किया।
उक्त व्यक्ति ने प्रार्थी से कहा कि आपकी कमीज में चिडिय़ा ने गंदगी किया है, चलो धो देता हूं। प्रार्थी के मना करने के बाद भी वह व्यक्ति प्रार्थी को जिद करते हुये नाश्ते ठेले में ले गया और मग में पानी दे दिया। प्रार्थी रुपए से भरे बैग को नाश्ता टेबल में रख कर अपनी शर्ट धोने लगा।
शर्ट धोने के बाद प्रार्थी ने पीछे मुडक़र अपने बैग को देखा तो वह नहीं था। अज्ञात आरोपी उसे ले भागा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी भंवरपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चौकी भवंरपुर क्षेत्र में दिन में राह चलते रिटायर्ड शिक्षक का सवा लाख लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज शेख आरिफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने चौकी प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने भेजा।
चौकी भवंरपुर एवं सायबर सेल की टीम तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हुई। घटनास्थल में पुलिस के पहुंचने से पहले ही काफी लोग एकत्र हो चुके थे। इस भीड़ में आरोपी भी थे जो थाना व सायबर सेल की टीम को देखते ही मोटर साइकिल चालू कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लक्ष्मण गोंड़ व शंकर लाल साकिन बीके बाहरा थाना खल्लारी बताया।
आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि दोनों अपनी मोटर सायकल से चोरी आदि की योजना बनाकर ही जिला सहकारी बैंक भंवरपुर पहुंचे थे। दोनों ताक में ही थे कि प्रार्थी बैंक से पैसा निकालकर एक काले रंग के हैण्ड बैग में रखते दिखा। प्रार्थी फल ठेले से फल खरीदा और पैसा लेकर पैदल जा रहा था।
आरोपी भी पीछा करते हुये उनके पास गये और पारले बिस्किट को मुंह में घोलकर उसके पीछे शर्ट में थूंक दिया। पास के नाश्ता ठेले में ले जाकर कमीज धुलवाने के बहाने मौका पाकर रुपए से भरा बैग चोरी कर ली।