शैक्षणिक भ्रमण के द्वारा शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के छात्राओं ने किए मृदा परीक्षण…मिट्टी के 12 पैरामीटर नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश(NPK) पीएच , विद्युत चालकता, कार्बनिक कार्बन, सल्फर ,बोरोन, व सूक्ष्म तत्व कॉपर, मैंगनीज ,आयरन ,जिंक कि परीक्षण किए…
January 4, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 04 जनवरी 2023/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए मृदा परीक्षण प्रयोगशाला लभराखुर्द महासमुंद का भ्रमण कराया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष सुश्री वंदना यादव व प्रयोगशाला सहायक श्री अश्वनी कुमार लोधी तथा बीएससी तृतीय वर्ष के छात्राएं उपस्थित रहे।
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी अमित कुमार मोहंती के निर्देशन में प्रयोगशाला सहायक धनेश्वर कंवर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती पिंकी चंद्राकर व मनीष निर्मलकर के द्वारा मिट्टी के 12 पैरामीटर नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश(NPK) पीएच , विद्युत चालकता, कार्बनिक कार्बन, सल्फर ,बोरोन, व सूक्ष्म तत्व कॉपर, मैंगनीज ,आयरन ,जिंक के परीक्षण की विधि तथा परीक्षण में उपयोग होने वाली उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी गई।
छात्राओं ने मिट्टी सैंपल लेने से लेकर मिट्टी के पी एच मिट्टी में आयनों की मात्रा तथा नाइट्रोजन फास्फोरस व पोटाश के परीक्षण विधि को जाना। साथ ही विभिन्न उपकरणों जैसे डबल बीम स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, फ्लैम फोटोमीटर, जेल्डोल मशीन आदि की कार्यकारी सिद्धांत की जानकारी ली तथा आसुत जल बनाने की विधि भी सीखी।