भूख हड़ताल पर बैठे जीएनएम के छात्रों के समर्थन देने आए भाजपा नेता- देवेंद्र चंद्राकर
December 24, 2022महासमुंद 24 दिसंबर 2022/ भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक श्री देवेंद्र चंद्राकर जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की जीएनएम के छात्रों को जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र महासमुंद में प्रशिक्षण अवधि में हो रही अनेक प्रकार की मूलभूत असुविधा हो रही है।जिसको लेकर उन्होंने जिलाधीश को आवेदन में अपना मांग पत्र के साथ दिए थे जिसमें जिलाधीश की प्रतिक्रिया यह आई कि अभी हमारे पास पर्याप्त फंड नहीं है देखते हैं आगे कुछ व्यवस्था होती है तो आप की मांग को पूरी करेंगे।
उक्त मांग को लेकर जीएनएम के छात्र बड़ी संख्या में करीब 6 माह पूर्व जिलाधीश को यह आवेदन देने गए थे लेकिन आज पर्यंत तक छात्रो का मांग पूरा नहीं हुआ है । जिसके चलते उन्हें अपने अधिकार के लिए भूख हड़ताल पर जाना पड़ा और अपनी मांग जिला प्रशासन के सामने रखनी पड़ रही है। फिर भी आज भूख हड़ताल का दूसरा दिन है कोई भी जिला प्रशासन का कोई अधिकारी न ही कोई कर्मचारी इन छात्रों से मिलने तक नहीं आया।
इनकी मूलभूत सुविधाओं को लेकर मुख्य 5 सूत्री मांग है:- पहला महाविद्यालय हेतु स्थाई भवन प्रदान किया जाए। दूसरा- वर्तमान में स्थाई भवन की मरम्मत कार्य करवाई जाए । तीसरा- छात्राओं हेतु बस सुविधा प्रदान की जाए । चौथा-महाविद्यालय परिसर में 4 महिला आरक्षक व दो पुरुष आरक्षक की नियुक्ति भी की जाए । पांचवा-महाविद्यालय परिसर एवं छात्रावास हेतु रिक्त पदों पर भर्ती की जाए। जैसे मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी यह हड़ताल किया गया है छात्रावास के चारों ओर बाउंड्री वाल भी नहीं है जिसे जंगली जानवर एवं असामाजिक तत्वों से खतरा बना रहता है जिला अस्पताल परिसर से छात्रावास की दूरी बहुत होने के कारण रोज ड्यूटी आने जाने में परेशानियों का सामना छात्रों को करना पड़ रहा है इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र से छात्रावास आने जाने के लिए बस की सुविधा की मांग है।
देवेन्द्र चंद्राकर ने कहा कि जिलाधीश महोदय से पूछना चाहता हूं की छात्रों की मांग क्या नाजायज है अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज उनको भूख हड़ताल करनी पड़ रही है और आपने सिरपुर द टूर के नाम पर 15 लाख ऐसे ही फूंक दिए और आपके जिले में छात्रों का एक संगठन अपनी मूलभूत सुविधाओं को तरसता रहा भ्रष्ट कांग्रेसी सरकार की चमचागिरी करना बंद करें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें।
इस भूख हड़ताल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मनीष वर्मा विभाग संगठन मंत्री, जीतू साहु जिलासंयोजक,भैरव पाल नगर मंत्री,भीखम ध्रुव तकनीकी प्रमुख ,कुबेर यदु प्रदेश कार्यकारणी सदस्य,
शुभम डोंडेकर, छात्रों के इस हड़ताल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी से दिनेश रूपरेला जी युवा मोर्चा जिला महामंत्री, युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष आनंद साहू , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महासमुंद नंदू जलक्षत्रि जी एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अमन वर्मा जी ,भी उपस्थित रहे।