नौकरी दिलाने के नाम पर देश भर में लाखों रुपए कि ठगी करने वाले दिल्ली के पांच ठग गिरफ्तार…

नौकरी दिलाने के नाम पर देश भर में लाखों रुपए कि ठगी करने वाले दिल्ली के पांच ठग गिरफ्तार…

December 23, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 23 दिसंबर 2022नौकरी दिलाने के नाम पर देश भर में लाखों रूपए की ठगी करने वाले दिल्ली अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग अलग-अलग विभागों में लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर रकम ऐंठते थे। और अब तक  देश भर में 50 लाख रूपये से ऊपर की ठगी कर चुके हैं।

इन्होने तिरिथ बाई भारद्वाज को इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने का झांसा देकर 46,600/- रूपए की ठगे थे। सभी आरोपी है मूलत: दिल्ली के निवासी हैं और शशि नगर में किराए पर लिए एक फ्लैट से ठगी की घटनाओं को अंजाम देते। इनके पास से ठगी में उपयोग करने वाले  12 मोबाईल फोन, अलग-अलग बैंक खातों के 8 नग ए.टी.एम. कार्ड एवं अलग-अलग कम्पनियों के 8 नग सिम कार्ड  भी जब्त किये गये है। कोतवाली पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध  धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इनके झांसे मे आई तिरिथ बाई भारद्वाज ने  कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  बीते 10 से 15 जुलाई -22 के मध्य मोबाईल फोन नं. 8979488034 के धारक श्रुति शर्मा एवं मोबाईल नं. 9760835263 के धारक काव्या वर्मा ने तिरिथ को इंडिगो एयरलाईन्स में जॉब दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में 46,600/- रूपए  ठगे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में रोहन टांक उम्र 23 साल निवासी गली नं. 02 मण्डावली फाजलपुर मधुविहार, अर्जुन टांक  उम्र 34 साल निवासी सी-238 चंद्राविहार बडावली थाना मधुविहार दिल्ली। सत्येन्द्र तिवारी उम्र 24 साल निवासी ज्वालापुरी कैब नं. 04-ए-92 थाना पश्चिम विहार, सन्नी डेडा उम्र 26 साल निवासी म.नं. 56 विलेज कोण्डली थाना न्यू अशोक नगर,विकास शुक्ला  उम्र 27 साल निवासी एम-29 ए-2 दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी दिल्ली शामिल है।