शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद में विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा मनाया गया…..
December 23, 2022महासमुंद 23 दिसंबर 2022/ आयुक्त ,उच्च शिक्षा संचालनालय के निर्देशानुसार शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुन्द में प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन व डॉ मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो , अशोक गिरी गोस्वामी जिला संगठक रेडक्रॉस सोसायटी, प्रो अजय कुमार राजा यूथ रेडक्रॉस प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो के मार्गदर्शन में 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक एच आई व्ही एड्स के जनजागरूकता हेतु विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा मनाया गया।
जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी व रेडरिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन और प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न कक्षा के छात्र छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय “समानता सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है चाहे वे एच. आई.व्ही. संक्रमित ही क्यों न हो” रखा गया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी. एस-सी प्रथम वर्ष बायो से चंदन तारक, द्वितीय स्थान पर बी.कॉम द्वितीय वर्ष से केसरी ध्रुव और तृतीय स्थान पर बी. एस-सी प्रथम वर्ष से कु. भूमिका ध्रुव रहीं।निबंध लेखन में प्रथम स्थान पर बी.एस-सी द्वितीय वर्ष बायो से कीर्ति यादव, द्वितीय स्थान पर बी.एस-सी द्वितीय वर्ष बायो से कु. ट्विंकल साहू और तृतीय स्थान पर बी.एस -सी द्वितीय वर्ष बायो से कु.डिम्पल शाहनी रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एस-सी प्रथम वर्ष से कु. प्रज्ञा चंद्राकर, द्वितीय स्थान पर बी.एस-सी प्रथम वर्ष से कशिश चंद्राकर और तृतीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष से कु.वर्षा गजेंद्र रहीं ।
उक्त प्रतियोगिता को सफ़ल बनाने में सहायक प्राध्यापक आशुतोष गोस्वामी, जगदीश सत्यम, विजय मिर्चे, नरेश कुमार, मृणाली चन्द्राकर, श्रीमती रोशनी ध्रुव, दलनायक प्रकाशमणि साहू, उप दलनायक गोपी सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। महाविद्यालय के सभी अधिकारीयों व कर्मचारीयों ने विजेता छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।